11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पिता के सामने बेटे को मार दी गोली

तियर थाना क्षेत्र के कोइलारा गांव के समीप हुई घटना आरा/जगदीशपुर : तियर थाना क्षेत्र के कोइलारा गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े रालोसपा कार्यकर्ता सह अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी, जब केस के संबंध में बाप- बेटा बाइक पर सवार होकर जगदीशपुर अनुमंडल […]

तियर थाना क्षेत्र के कोइलारा गांव के समीप हुई घटना

आरा/जगदीशपुर : तियर थाना क्षेत्र के कोइलारा गांव के समीप हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े रालोसपा कार्यकर्ता सह अखिल भारतीय कुशवाहा महासभा के प्रखंड अध्यक्ष की गोली मारकर उस समय हत्या कर दी, जब केस के संबंध में बाप- बेटा बाइक पर सवार होकर जगदीशपुर अनुमंडल कोर्ट जा रहे थे. उन्हें क्या पता था कि शुक्रवार उनके लिए पहाड़ बनकर टूट पड़ेगा. बेटा बाइक चला रहा था और पिता पीछे सीट पर बैठा हुआ था. इसी क्रम में छह की संख्या में अपराधियों ने पिता के आंखों के सामने बेटे को गोली मार दी. इससे पहले पिता कुछ समझ पाते तब तक बेटा ने दम तोड़ दिया.
24 घंटे में गिरफ्तारी नहीं हुई, तो होगा चक्का जाम
कमल महतो की गोली मारकर हत्या करने के मामले में अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने की मांग जोर-शोर से उठने लगी है. इस घटना की कई संगठन के लोगों ने निंदा करते हुए मांग की है कि 24 घंटे में हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो भोजपुर का चक्का जाम कर दिया जायेगा. रालोसपा के जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह, जनतांत्रिक लोकहित पार्टी के जिलाध्यक्ष लाल बहादुर महतो ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि रालोसपा कार्यकर्ता की हत्यारों की गिरफ्तारी अगर नहीं हुई, तो भोजपुर में चक्का जाम कर दिया जायेगा. इस घटना की घोर निंदा करते हुए द्वय नेताओं ने कहा कि भोजपुर में अपराधियों का मनोबल बढ़ते जा रहा है.
पुलिस लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है. दिनदहाड़े हुई हत्या से पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुलते दिख रहा है. घटना के बाद रालोसपा तथा कई संगठनों की टीम मृतक के गांव पहुंच कर उनके परिवार को सांत्वना दी तथा अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की. इस मौके पर रालोसपा के प्रदेश सचिव नागेंद्र यादव, युवा जिलाध्यक्ष रोहित कुशवाहा, जागा कुशवाहा, हम पार्टी के जिलाध्यक्ष बड़क कुशवाहा सहित कई लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें