पीरो : बतौर पुलिस अधीक्षक भोजपुर जिले में अमन चैन कायम रखने एवं इसके बेहतरी के लिए मैं हर संभव प्रयास जारी रखूंगा क्योंकि इस जिले के पावन मिट्टी से मेरा खून का रिश्ता है. ये बातें जिले के युवा व तेज तर्रार पुलिस कप्तान अवकाश कुमार ने यहां निवर्तमान डीएसपी जयप्रकाश राय के विदाई सह सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में लोगों को संबोधित करते हुए कहीं. उन्होंने डीएसपी जेपी राय के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए
कहा कि ऐसे ऊर्जावान व अनुभवी पुलिस अधिकारी का जहां कहीं भी पदस्थापन होगा वहां निश्चित रूप से विधि व्यवस्था बेहतर हो जाएगी. उन्होंने कहा कि यदि जरूरत पडी तो मुहर्रम व दुर्गा पूजा के दौरान पीरो में विधि व्यवस्था के लिए जेपी बाबू की सेवा ली जायेगी. मौके पर अपना उद्गार व्यक्त करते हुए स्थानांतरित डीएसपी जेपी राय ने कहा कि यहां के लोगों से उन्हें जो आदर, स्नेह और सहयोग मिलेगा है उससे वे अभिभूत है इस स्नेह व सहयोग को वे कभी भूल नहीं सकते.
उन्होंने पीरोवासियों को भरोसा दिलाया कि जब भी कभी मेरी जरूरत महसूस होगी मैं आपके सहयोग में हाजिर हो जाऊंगा. अनुमंडल पदाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में आयोजित इस सम्मान समारोह को जगदीशपुर के एएसपी दयाशंकर, पीरो थानाध्यक्ष सह पुलिस इंस्पेक्टर जयप्रकाश, पुलिस इंस्पेक्टर धनंजय कुमार निर्दोष, जदयू नेता व मुखिया सत्येंद्र नारायण सिंह, मुखिया संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, अरुण प्रताप सिंह, ब्रज मुरारी सिंह, सरफराज खान सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया.