आरा/तरारी : युवती द्वारा खुदकुशी करने का मामला पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. हत्या और आत्महत्या के पेच में पुलिस फंस गयी है. घटना सिकरहटा थाना क्षेत्र के सिकरहटा गांव की है. इस घटना को लेकर गांव में कई तरह की चर्चाएं भी हो रही हैं. पुलिस के लिए भी यह घटना पहेली बन गयी है. जानकारी के अनुसार मृतका सिकरहटा खुर्द गांव निवासी मैनूद्दीन की पुत्री खुशबू निशा बतायी जाती है
घटना की जानकारी मिलते ही सिकरहटा थाना पुलिस मौके पर पहुंच गयी और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही खुल पायेगा. हालांकि पुलिस का यह मानना है कि युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. जबकि परिजन इसे आत्महत्या नहीं मान रहे हैं. इस संबंध में सिकरहटा थानाध्यक्ष जनमेंजय राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो जायेगा.