आरा : मुगलसराय से पटना जा रही 63226 डाउन पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी के मामले में जीआरपी ने पांच अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. घायल यात्री जावेद के बयान पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. रेल डीएसपी एके ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की […]
आरा : मुगलसराय से पटना जा रही 63226 डाउन पैसेंजर ट्रेन में हुई गोलीबारी के मामले में जीआरपी ने पांच अज्ञात लोगों पर एफआइआर दर्ज की है. घायल यात्री जावेद के बयान पर पुलिस एफआइआर दर्ज कर अपराधियों को चिह्नित करने में जुटी हुई है. रेल डीएसपी एके ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है.
रेल एसपी का दावा है कि गोलीबारी करने वालों की पहचान कर जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
बता दें कि गुरुवार को पैसेंजर ट्रेन में यात्रा के दौरान सीट पर बैठने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद रामानंद तिवारी हॉल्ट के समीप चलती ट्रेन में हुआ था. इस बीच अपराधियों ने आरा नगर थाना क्षेत्र के दूध कटोरा के रहने वाले जावेद को गोली मार दी थी. सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. रेल पुलिस सदर अस्पताल में पहुंचकर घायल युवक के बयान को
कलमबंद किया.
रेल डीएसपी के नेतृत्व में टीम गठित :
ट्रेन में हुई गोलीबारी के मामले को जीआरपी ने गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए रेल डीएसपी एके ठाकुर के नेतृत्व में टीम गठित की गयी है. इस टीम में बक्सर, आरा व दानापुर के रेल इंस्पेक्टर को रखा गया है. टीम अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
अपराधियों को पकड़ने के लिए टीम गठित
जीआरपी कर रही मामले की जांच
बिना स्काॅर्ट के ही चल रही थी ट्रेन
पैसेंजर ट्रेनों की सुरक्षा राम भरोसे है. इस कारण अपराधी आम यात्रियों को सुलभता से अपना निशाना बना लेते हैं. चलती ट्रेन में मोबाइल छीनने सहित अन्य मामले रोजाना होते हैं. खासकर रात में चलनेवाली पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों की सुरक्षा के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. जिस समय घटना हुई, उस समय बोगी में कोई भी स्काॅर्ट का जवान नहीं था. ऐसे में गोलीबारी करने के बाद अपराधी आराम से फरार हो गये. पैसेंजर ट्रेन की सुरक्षा जीआरपी के हाथों में है.