हर्ष. आरा-मोहनिया एनएच के नवनिर्माण के आदेश पर सरकार को दी बधाई
Advertisement
116 किमी लंबी मानव शृंखला बनायी
हर्ष. आरा-मोहनिया एनएच के नवनिर्माण के आदेश पर सरकार को दी बधाई आरा-मोहनिया पथ पर बनायी गयी मानव शृंखला शामिल हुए 550 गांवों के लोग आरा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह एनएच 30 नवनिर्माण संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरा-मोहनिया एनएच 30 पर सोमवार को 116 किलोमीटर लंबी […]
आरा-मोहनिया पथ पर बनायी गयी मानव शृंखला
शामिल हुए 550 गांवों के लोग
आरा : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री सह एनएच 30 नवनिर्माण संघर्ष मोर्चा के संयोजक राजेंद्र सिंह के नेतृत्व में आरा-मोहनिया एनएच 30 पर सोमवार को 116 किलोमीटर लंबी मानव शृंखला का निर्माण किया गया. सरकार को बधाई देने तथा उत्साहवर्धन करने के लिए मानव शृंखला का निर्माण करने के लिए भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ ग्रामीण भाग ले रहे थे. इसको लेकर ग्रामीणों तथा भाजपाइयों में खुशी का माहौल व्याप्त था. ग्रामीणों ने केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि वर्षों से सड़क की स्थिति जर्जर हो गयी थी. आये दिन दुर्घटनाएं होते रहती थीं तथा वाहन चलाने में काफी कठिनाई होती थी.
इतना ही नहीं, समय भी बहुत अधिक लगता था, पर सरकार ने सड़क निर्माण का निर्णय लिया है. निर्माण के बाद इन समस्याओं से निजात मिल जायेगी. मानव शृंखला में सड़क के किनारे बसे 550 गांवों के लोगों ने भाग लिया तथा सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापन किया. इसे लेकर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह ने बताया कि पूर्व के सरकार द्वारा इस सड़क के निर्माण कार्य को लंबित रखा गया था. एनएच 30 की हालत काफी दयनीय हो गयी है. वाहनों की कौन कहे, दोपहिया तथा पैदल यात्रियों के लिए चलना मुश्किल हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने क्षेत्र की जनता के कष्ट को देखते हुए इसके निर्माण का रास्ता साफ किया तथा निर्माण की मंजूरी दी, फिर भी इसका निर्माण लटका हुआ था. जैसे ही बिहार में एनडीए की सरकार बनी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव ने सबसे पहला आदेश इस सड़क के नवनिर्माण का दिया.
प्रतिदिन गुजरते हैं 10 हजार वाहन
एनएच 30 की महत्ता को इस बात से समझा जा सकता है कि प्रतिदिन इस सड़क से 10 हजार वाहन गुजरते हैं, जिनका आरा से मोहनिया तथा मोहनिया से आरा के बीच आना-जाना होता है. सड़क की बदहाल स्थिति के कारण प्रतिदिन पांच करोड़ राजस्व की क्षति होती है. एनडीए सरकार द्वारा निर्माण की घोषणा से लोगों में खुशी का माहौल है. मौके पर प्रदेश महामंत्री राजेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष मिथिलेश कुशवाहा, राजेंद्र तिवारी, सूर्यकांत पांडेय, विजय कुमार सिंह, डॉ रमेश कुमार सिन्हा, उदय प्रताप सिंह, हरेंद्र पांडेय, प्रह्लाद राय, इ धीरेंद्र सिंह, मीरा यादव, प्रतिमा सिंह, खुशनुद आलम सहित काफी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित थे.
आरा-मोहनिया की नींव है यह सड़क
यह सड़क आरा-मोहनिया की नींव है. कैमूर, रोहतास, भोजपुर, बक्सर चार जिले इस सड़क से जुड़ते हैं. इतना ही नहीं, सात विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए यह लाइफलाइन है. सड़क की जर्जर स्थिति से लोगों को काफी परेशानी हो रही है.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित
मानव शृंखला के दौरान लोगों में उत्साह बनाये रखने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस दौरान कई भोजपुरी गीतों से लोगों का मनोबल बढ़ाया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में लोग गीतों पर झूमते नजर आये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement