पीरो : हत्या की वारदात के बाद अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरों गांव में सोमवार की रात में ही कोहराम मच गया. छोटे भाई की हत्या कर भाग रहे बड़े भाई को लोगों ने देखा तो बात कुछ समझ में नहीं आयी. घटना को अंजाम देने के बाद छत से कूद कर भागने के […]
पीरो : हत्या की वारदात के बाद अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पिटरों गांव में सोमवार की रात में ही कोहराम मच गया. छोटे भाई की हत्या कर भाग रहे बड़े भाई को लोगों ने देखा तो बात कुछ समझ में नहीं आयी. घटना को अंजाम देने के बाद छत से कूद कर भागने के दौरान आसपास के लोगों की नजर जब उस पर पड़ी, तो लोगों ने शोर मचाना शुरू किया
लेकिन तब तक संतोष भाग निकला. पूरा गांव घर से बाहर निकल गया था. छत पर लोगों ने जाकर देखा तो संतोष का छोटा भाई मरा पड़ा था और छत पर चारों तरफ खून फैला हुआ था. परिजनों ने जब यह दृश्य देखा तो रोना- पिटना शुरू हो गया. बेरहमी से हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. शव की हालत देखने पर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. घटना के बाद परिजनों का भी रो- रो कर बुरा हाल हो गया था. मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों से पूछताछ की और इसके बाद हत्यारे भाई को छापेमारी कर दबोच लिया. घटनास्थल पर अगिआंव बाजार थाना की पुलिस सोमवार की रात को ही पहुंच गयी थी. सुबह में शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया.
एक बेटे की गयी जान तो दूसरे पर पिता को ही दर्ज कराना पड़ा एफआइआर : अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पीटरो गांव में भाई द्वारा ही अपने छोटे भाई की हत्या किये जाने के मामले में मृतक के पिता गुप्तेश्वर पासवान ने अपने बड़े पुत्र संतोष पासवान के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. गुप्तेश्वर पासवान ने जहां एक बेटे को खो दिया वहीं दूसरे बेटे पर एफआइआर दर्ज करानी पड़ी.
बेटे को कांधा देने के दौरान गुप्तेश्वर पासवान फफक पड़े. उन्होंने सपने में भी ऐसा नहीं सोचा था कि एक बेटे को कंधा देना पड़ेगा तो दूसरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराना पड़ेगा.
मामा के गांव से दबोचा गया हत्यारा भाई
छोटे भाई को मौत के घाट उतारने के बाद संतोष पासवान मौके से तो फरार हो गया लेकिन पुलिस से वह बच नहीं पाया. पुलिस ने हत्या के बाद फरार आरोपित संतोष पासवान को सिकरहटा थाना क्षेत्र अंतर्गत बागर गांव से गिरफ्तार किया. जहां उसका ममहर बताया जाता है. पुलिस को उसके मामा के गांव में छुपने की सूचना मिली, जिसके बाद छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया.