Advertisement
जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट
एक ही परिवार के चार लोग जख्मी आरा. शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में दीवार उठाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. विरोध करने गये लोगों पर पुलिस ने लाठियां […]
एक ही परिवार के चार लोग जख्मी
आरा. शाहपुर थाना क्षेत्र के बेलौटी गांव में दीवार उठाने को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया, जिसमें जम कर मारपीट हुई. इस दौरान एक परिवार के चार लोग जख्मी हो गये. घटना के बाद अफरातफरी मच गयी. विरोध करने गये लोगों पर पुलिस ने लाठियां भी चटकायी,जिसमें दो लोग जख्मी हो गये. पूरी घटना पुलिस के सामने होती रही. पुलिस द्वारा एक पक्षीय कार्रवाई करने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.
जबकि उक्त जमीन पर 147 धारा लगी है. घटना में जख्मी बेलौटी गांव निवासी त्रिलोकी पांडेय के पुत्र राहुल कुमार पांडेय, रितेश कुमार पांडेय तथा रोशन पांडेय बताये जाते हैं. घटना में त्रिलोकी पांडेय को भी मामूली चोट आयी है. सभी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. बताया जाता है कि गांव के त्रिलोकी पांडेय और मनोज गुप्ता के बीच पूर्व से रास्ते का विवाद चला आ रहा है.
त्रिलोकी पांडेय द्वारा उक्त जमीन की मापी को लेकर आवेदन भी दिया गया था, जिसके बाद सीओ द्वारा सात सितंबर को मापी की तिथि निर्धारित की गयी थी. बावजूद इसके रविवार को एक पक्ष के लोगों ने उक्त जमीन पर दीवार उठाना शुरू किया गया, तो दूसरे पक्ष के लोगों ने इसका विरोध किया, जिसके बाद मारपीट की घटना घटी. हालांकि इस मामले में पुलिस आरोपों को निराधार बता रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement