बलिया : एनएच 31 पर पोखड़िया ढाला के पास रविवार को दो टेंपो की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि 25 लोग घायल हो गये. बताया जाता है कि एक टेंपो बलिया की ओर से सवारी लेकर बेगूसराय जा रहा था, वहीं दूसरा टेंपो बेगूसराय से बलिया की ओर आ रहा था. पोखड़िया ढाला के पास ओवरटेक करने को लेकर दोनों वाहनों में टक्कर हो गयी.
इस घटना में दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये. घायलों को सदर अस्पताल और निजी क्लिनिक में भरती कराया गया. सदर अस्पताल में इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान बेगूसराय के रचियाही निवासी श्रवण राय के रूप में की गयी है. मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बड़ी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर सांत्वना दिया. वहीं दूसरी घटना मनसेरपुर-सादीपुर पथ के चेचियाही बांध के