17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरा जंकशन का हुआ टेंडर अवैध वसूली पर लगी रोक

पहली किस्त में ठेकेदार ने डिवीजन कार्यालय में जमा किये रुपये पूर्व में बिना टेंडर के ही अवैध तरीके से हो रही थी वसूली आरा : गत कई माह से बिना टेंडर चल रहे आरा रेलवे स्टेशन का रेलवे द्वारा टेंडर कर दिया गया है. हाल के दिनों में पहली बार तीन साल की अवधि […]

पहली किस्त में ठेकेदार ने डिवीजन कार्यालय में जमा किये रुपये

पूर्व में बिना टेंडर के ही अवैध तरीके से हो रही थी वसूली
आरा : गत कई माह से बिना टेंडर चल रहे आरा रेलवे स्टेशन का रेलवे द्वारा टेंडर कर दिया गया है. हाल के दिनों में पहली बार तीन साल की अवधि के लिए रेलवे द्वारा टेंडर किया गया है. इससे रेलवे को लाभ होगा. वहीं आमलोगों को भी राहत होगी. रेलवे वाणिज्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तीन माह के लिए ठेकेदार ने पहली किश्त जमा कर दिया है. अधिकारी के मुताबिक 4 लाख 87 हजार 706 सौ रुपये पहली किस्त में जमा किया गया है. आनेवाले दिनों में ठेकेदार को पार्किंग का काम सौंप दिया जायेगा.
इसके बाद पार्किंग में गाड़ी लगानेवाले लोगों को रुपये देने पड़ेंगे. बता दें कि टेंडर खत्म होने के बाद से भी अवैध तरीके से स्टेशन पर वसूली की जा रही थी.
रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान : स्टेशन पर हो रहे अवैध वसूली के मामले को लेकर काफी हंगामा हुआ था. इस मामले को लेकर प्रभात खबर ने रेलवे बोर्ड के चीफ काॅमर्शियल अधिकारी से लेकर डिवीजन कार्यालय तक शिकायत दर्ज करायी थी. इस पर संज्ञान लेते हुए रेलवे बोर्ड ने स्टेशन पर पार्किंग को फ्री करने का आदेश दिया था. इसके बाद पार्किंग को फ्री कर दिया गया.
लंबी अवधि का हुआ टेंडर : रेलवे में हाल के दिनों में लंबी अवधि के लिए टेंडर नहीं किया जा रहा था. तीन माह व चार माह के लिए ही टेंडर किया जा रहा था. इसके बाद से छह माह तक ठेकेदार व रेलकर्मियों की मिलीभगत से रुपये वसूले जाते थे. इसका सीधा लाभ रेलवे के अधिकारियों व ठेकेदार को हो रहा था. लंबी अवधि का टेंडर कराने को लेकर प्रभात खबर ने इस मुद्दे को उठाया था. इसके बाद से तीन साल के लिए टेंडर किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें