20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो महिलाओं समेत 22 पर मुकदमा

फर्जीवाड़ा . चर्च की जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री में कई रसूखदार शामिल आरा : शहर के बीचोबीच स्थित मेथोडिस्ट चर्च की जमीन पर अवैध तरीके से खरीद-बिक्री करने के मामले में दो महिला समेत 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को नवादा थाने के इंस्पेक्टर के बयान पर मामला दर्ज […]

फर्जीवाड़ा . चर्च की जमीन की अवैध रूप से खरीद-बिक्री में कई रसूखदार शामिल

आरा : शहर के बीचोबीच स्थित मेथोडिस्ट चर्च की जमीन पर अवैध तरीके से खरीद-बिक्री करने के मामले में दो महिला समेत 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी. रविवार को नवादा थाने के इंस्पेक्टर के बयान पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में शहर के कई सफेदपोश का नाम सामने आया है. बता दें कि दर्ज प्राथमिकी के अनुसार इस मामले में उत्तर प्रदेश के अलीगढ़, हाथरस रोड निवासी मोस्ट रेव जॉनसन टी जॉन सहित 22 लोग नामजद किये गये हैं. मामला वर्ष 7 अक्तूबर, 2016 की है. इस मामले का खुलासा तब हुआ जब इसी वर्ष निश्चय यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री भोजपुर आये थे तो स्थानीय विधायक ने इस मुद्दे को उठाया था.
इसके बाद मुख्यमंत्री के आदेश पर पूरे मामले की जांच सरकार के कमिश्नर आनंद किशोर ने की, जिसके बाद इस मामले में 22 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी.
1967 से ही विवादित थी जमीन, प्रशासन और चर्च के बीच चल रहा था हाइकोर्ट में मामला : इस जमीन को लेकर 1967 से ही मेथोडिस्ट चर्च और प्रशासन के बीच मामला हाइकोर्ट में चल रहा था. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में ये जमीन चर्च के पक्ष में फैसला सुनाया गया था, जिसके बाद उक्त लोगों ने इस जमीन की रजिस्ट्री करवा ली. इस मामले में हाइकोर्ट के आदेशानुसार भोजपुर के जिलाधिकारी ने इस मामले में संज्ञान लिया. हालांकि प्रशासन का दावा है कि ये जमीन एमएमपी की है. वहीं इसे चर्चवाले अपना जमीन मान रहे हैं. पूरी मामले की जांच बिहार सरकार के कमिश्नर द्वारा की गयी थी. हालांकि इस मामले में इस चर्च के संरक्षक मेथोडिस्ट चर्च द्वारा बिहार सरकार को पत्र लिख कर अवगत कराया गया था, कि इस मामले में फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन की रजिस्ट्री करवायी गयी, जिसके बाद पूरे मामले की छानबीन की गयी. छानबीन में यह पता चला कि पूरे मामले में फर्जीवाड़ा की गयी है. इसके बाद उक्त लोगों पर मामला दर्ज किया गया. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.
मुख्यमंत्री ने दिया था जांच का आदेश : जनवरी माह में निश्चय यात्रा के दौरान आरा विधायक अनवर आलम ने इस मुद्दे को उठाया था, जिसके बाद मुख्यमंत्री ने पूरे मामले की जांच जिलाधिकारी को सौंपा था.
इसी क्रम में स्थानीय विधायक ने चर्च की जमीन तथा बीबीजान के हाता के जमीन को भू-माफियाओं के कब्जा करने की बात बतायी गयी थी, जिसके बाद जिलाधिकारी ने इस मामले में जांच टीम गठित कर जांच करवाया था.
भोजपुर में चल रहा है सरकारी जमीन पर भू माफियाओं का कब्जा : भोजपुर जिले में भू माफिया रैयती जमीन छोड़ कर सरकारी जमीन हथियाने में जुट गये हैं. चर्च और बीबी जान का हाता की जमीन भी इसी कड़ी का देन है. पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है.
इन लोगों के ऊपर दर्ज की गयी प्राथमिकी
मोस्ट रेव जॉनसन टी जॉनअलीगढ़
नम्रता सिंहबाबू बाजार
मंजू सिंहहरदिया
लल्लू सिंह हरदिया
आदर्श सिंह हरदिया
वीरेंद्र प्रसाद सिंहहरदिया
अंकु सिंहबाबू बाजार
अंशु सिंहबाबू बाजार
जनार्दन सिंहहरि जी के हाता
मीना सिंहहरि जी के हाता
अजय कुमारमारुतिनगर
भावना सिंहमारुतिनगर
विजेंद्र कुमार मारुतिनगर
अमरनाथ सिंहकारीसाथ
अशोक सिंहरामपुर, बड़हरा
पूनम देवीरामपुर, बड़हरा
राजु कुमार सिंहसकड्डी
मनीष कुमार सिंहसकड्डी
अल्फ्रेड एंड्रोअस मेथोडिस्ट हॉस्पिटल, प्रताप सागर
अजीत कुमार मझौंवा
अमितेश कुमार पांडेयसुरूंगापुर
जिला निबंधन कार्यालय तत्कालीन रजिस्टार को आरोपित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें