आरा : बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया चौराहा के समीप से पुलिस ने ट्रक से डीजल निकालते दो लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. तलाशी के क्रम में उसके पास से आठ गैलेन में रखे 255 लीटर डीजल, पाइप और एक स्काॅर्पियो गाड़ी को बरामद किया गया है. जानकारी के अनुसार पकड़े गये आरोपित मध्य प्रदेश राज्य के राजेश जाटव और राजू लोढ़ी बताये जाते हैं.
पुलिस को आशा है कि ये लोग एक रैकेट बनाकर जिले में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते हैं. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. बताया जा रहा है कि सोमवार की देर रात लगभग 3:30 बजे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग डीजल टैंकलोरी से तेल चुरा रहे हैं. सूचना मिलने के बाद बिहिया थाना पुलिस तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना स्थल पर पहुंच गयी और तेल निकालते दोनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से चोरी के तेल भी बरामद किये गये.