11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्पेशल ट्रेन नहीं चलाये जाने से परेशानी

रूटीन ट्रेन में ही घुस रहे कांवरिये, बैठने के लिए होती है मारपीट पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रेलवे नहीं चला रहा स्पेशल ट्रेन आरा : भारतीय रेलवे देश की प्रमुख रूटों पर श्रावणी मेले को लेकर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन पटना-मुगलसराय रेलखंड पर एक भी कांवरिया स्पेशल ट्रेन नहीं चलाये जाने की वजह से […]

रूटीन ट्रेन में ही घुस रहे कांवरिये, बैठने के लिए होती है मारपीट

पटना-मुगलसराय रेलखंड पर रेलवे नहीं चला रहा स्पेशल ट्रेन
आरा : भारतीय रेलवे देश की प्रमुख रूटों पर श्रावणी मेले को लेकर स्पेशल ट्रेन चला रहा है, लेकिन पटना-मुगलसराय रेलखंड पर एक भी कांवरिया स्पेशल ट्रेन नहीं चलाये जाने की वजह से यात्रियों को भारी फजीहत झेलनी पड़ रही है. एक माह तक चलनेवाले श्रावणी मेले में देवघर हजारों लोग जाते हैं.
पटना-मुगलसराय रेलखंड से होकर भोजपुर, बक्सर, कैमूर, रोहतास, सारण यूपी के बलिया, गाजीपुर, मऊ, चंदौली सहित दूसरे प्रदेशों के लोग देवघर जाते हैं. पूरे एक माह तक चलनेवाले इस मेले को लेकर रेलवे द्वारा इस रूट से जानेवाले लोगों के लिए कोई इंतजाम नहीं किया गया है. इसके कारण रूटीन ट्रेनों में सीट पर बैठने को आम यात्रियों वो कावरियों के बीच मारपीट होती रहती है. इस रूट पर चलनेवाली ट्रेनों में हमेशा सीट के लिए मारामारी की स्थिति बनी रहती है.
चार माह पहले लाइन में लगने के बाद लोगों को टिकट मिलता है. ऐसे में उनकी सीटों पर जब कोई दूसरा बैठता है, तो जाहिर सी बात है कि झगड़ा होना तय है. पूर्व मध्य रेलवे द्वारा पटना, रक्सौल, जयनगर, गोरखपुर के लिए स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जिसका फायदा पटना-मुगलसराय रूट के यात्रियों को नहीं मिल पा रहा है.
अपर इंडिया में कम बोगी यात्रियों के लिए बनी मुसीबत : इस रूट से होकर गुजरनेवाली 13134 डाउन वाराणसी-सियादलह एक्सप्रेस व 13120 दिल्ली-सियालदह एक्सप्रेस सुल्तानगंज जाने के लिए बेहतर ट्रेन मानी जाती है, क्योंकि इन ट्रेनों में आम दिनों में भीड़ कम होती है, लेकिन इन दोनों ट्रेनों में बोगी काफी कम है. महज 10 से 12 बोगी ही है. ऐसे में लोग चाह कर भी इन ट्रेनों में सवार नहीं हो पाते हैं. ऐसे में इन ट्रेनों अगर रेलवे द्वारा चार से पांच जनरल बोगी भी बढ़ा दिया जाता है, तो इससे कांवरियों को काफी राहत होती.
ट्रेन के रुकते ही घुसने के लिए मचती है भगदड़ : श्रावणी मेला शुरू होने के बाद हजारों लोग बाबाधाम दर्शन के लिए जा रहे हैं. ऐसे में यूपी से ही ट्रेनें फुल आ रही है. इसके कारण मुगलसराय से पटना के बीच स्टेशनों पर सवार होनेवाले यात्री ट्रेन में प्रवेश ही नहीं कर पा रहे है. ट्रेनों के आने के बाद बोगी में प्रवेश करने के लिए लोगों में भगदड़ मच जाती है. इस मामले से दानापुर रेलमंडल के सीनियर डीसीएम सहित रेलवे के अन्य आला अधिकारियों को अवगत कराया गया. अधिकारियों की माने तो जल्द ही समस्या का निराकरण हो जायेगा.
क्या कहते हैं अधिकारी
इस समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों से बात की जा रही है. सोमवार को इस पर विस्तृत चर्चा की जायेगी. यात्रियों की सुविधा के लिए हर संभव जरूरी कदम उठाये जायेंगे.
संजय प्रसाद, जनसंपर्क अधिकारी, दानापुर डिवीजन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें