आक्रोश. उदवंतनगर के बेहरा गांव का युवक 14 दिनों से है गायब
Advertisement
विरोध में आगजनी कर तीन घंटे जाम की सड़क
आक्रोश. उदवंतनगर के बेहरा गांव का युवक 14 दिनों से है गायब आरा : भोजपुर में युवक के अपहरण के विरोध में गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने जीरो माइल के समीप सड़क जाम कर आगजनी की. सड़क जाम की वजह से आरा-पटना, आरा-सासाराम और आरा-मोहनियां हाइवे पर आवागमन तीन घंटे तक […]
आरा : भोजपुर में युवक के अपहरण के विरोध में गुरुवार को लोगों का आक्रोश फूट पड़ा. लोगों ने जीरो माइल के समीप सड़क जाम कर आगजनी की. सड़क जाम की वजह से आरा-पटना, आरा-सासाराम और आरा-मोहनियां हाइवे पर आवागमन तीन घंटे तक पूरी तरह से ठप रहा. इस कारण वाहनों की लंबी कतार लग गयी. जाम हटाने गयी पुलिस को ग्रामीणों के विरोध का सामना करना पड़ा. जानकारी के अनुसार उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी रामनाथ सिंह का 30 वर्षीय पुत्र डब्लू कुमार 23 जून को घर से लापता हो गया था. परिजनों ने इसकी सूचना उदवंतनगर थाने को दी थी.
चौदह दिन गुजर जाने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर लोगों में नाराजगी भड़क गयी और सड़क पर उतर आये. परिजन युवक का अपहरण करने की आशंका जता रहे हैं. जाम कर रहे लोग पुलिस की कार्यशैली से खासे नाराज थे. जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची उदवंतनगर पुलिस की लोगों ने एक नहीं सुनी. लोगों ने पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी की. ग्रामीण पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा रहे थे. सड़क जाम होने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. जाम कर रहे लोग युवक को सकुशल बरामदगी की मांग करते हुए मौके पर डीएम व एसपी को बुलाने पर अड़े हुए थे. तीन घंटे बाद लोगों ने जाम हटाया. इसके बाद वाहनों की आवाजाही
शुरू हो पायी.
पुलिस के साथ लोगों की हुई झड़प
सड़क पर टायर जला कर आगजनी कर रहे लोगों के सा्थ पुलिस की हल्की झड़प भी हुई. पुलिस जाम कर रहे लोगों को समझाने में जुटी हुई थी. इसी बीच पीछे से आये कुछ लोग पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाने लगे. हंगामा कर रहे लोगों के साथ बलपूर्वक पेश आने की पुलिस ने कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ के आगे पुलिस की एक न चली और बेबस होकर केवल तमाशबीन बनी रही. काफी प्रयास के बाद लोगों को समझा कर सड़क जाम हटाया गया.
आगजनी करने वालों को चिह्नित करने में जुटी पुलिस
सड़क जाम कर अागजनी करने वालों को पुलिस चिह्नित करने में जुटी हुई है. पुलिस के मुताबिक वीडियो फुटेज के आधार पर जाम करने वालों को चिह्नित कर कार्रवाई की जायेगी. जाम करने वालों में कुछ ऐसे भी लोग थे, जो कानून-व्यवस्था को बिगाड़ना चाहते थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement