गढ़हारा : बारो बाजार से अमरपुर जाने वाली मुख्य सड़क उच्चा मोड़ स्थित मसजिद के पास जानलेवा बनी है. यह मुख्य पथ बारो गुप्ता बांध के नाम से भी जानी जाती है.सड़क की जर्जरता के कारण दर्जनों स्कूली छात्र-छात्राएं समेत अन्य राहगीर साइकिल एवं दो पहिया वाहन से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो चुके हैं. घटना का कारण जगह-जगह सड़क टूटकर गड्ढे में तब्दील होना है. इससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.खतरा उस समय बढ़ जाता है जब दोनों ओर से टेंपो सहित अन्य सवारी का आवागमन होता है.
वहीं वाहन चालकों की मनमानी से आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती है. उक्त मुख्य सड़क दर्जनों गांवों को जोड़ती है. इसके बावजूद संबंधित विभागीय पदाधिकारी उदासीन बने हैं. विभाग की ओर से सर्वे भी नहीं कराया गया है. वैसे यह क्षेत्र तेघड़ा पंचायत के बारो दक्षिणी पंचायत से संबंधित हैं. इस संबंध में मुखिया मो जफर आलम ने बताया कि यह सड़क पंचायती व्यवस्था के कार्य क्षेत्र में नहीं है. सड़क टूट जाने से राहगीरों समेत स्कूली छात्र-छात्राओं को घोर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. व्यवसायी देवनंदन सिंह, संजीत राय,मो नदीम,मो नेहाल ,श्याम आर्य,विष्णु अग्रवाल आदि ने सड़क मरम्मत निर्माण कार्य कराने की मांग जिलाधिकारी से की है.