शाहपुर : अनियंत्रित स्कूल वाहन के टक्कर से एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप एनएच 84 पर अनियंत्रित स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने के क्रम में हो गयी. मृतक युवक की […]
शाहपुर : अनियंत्रित स्कूल वाहन के टक्कर से एक बाइक सवार की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के कुंडेश्वर गांव के समीप एनएच 84 पर अनियंत्रित स्कूल वैन की टक्कर से बाइक सवार की मौत इलाज के लिए अस्पताल में ले जाने के क्रम में हो गयी. मृतक युवक की शिनाख्त शिवव्रत सिंह के रूप में की गयी,
जो बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव के पश्चिम टोला का निवासी बताया जा रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों अनुसार शनिवार के दिन दोपहर के समय बीडीएस स्कूल के वैन ने शाहपुर की ओर आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाद बाइक सवार सड़क पर गिर गया. आसपास के लोगों द्वारा बुरी तरह जख्मी बाइक सवार को इलाज के लिए शाहपुर रेफरल अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी बीच युवक ने दम तोड़ दिया.
स्थानीय पुलिस द्वारा स्कूल वैन एवं चालक को पकड़ लिया गया है. थानाध्यक्ष विपिन बिहारी ने बताया कि मृतक युवक के पास से ड्राइविंग लाइसेंस मिला है, जिस पर उसका नाम शिवव्रत सिंह अंकित है और पता पश्चिम बंगाल के 24 परगना लिखा हुआ है, जिसके आधार पर स्थानीय पुलिस ने खोजबीन कर उसके घर का पता लगाया और उसके परिजनों को जानकारी दी गयी.
मृतक बिहियां से अपने घर ब्रह्मपुर जा रहा था कि कुंडेश्वर गांव के पास यह अनहोनी घटित हुई. पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा भेज दिया गया.