हादसा . इलाज के बदले झाड़-फूंक कराने लगे परिजन
Advertisement
सर्पदंश से ननद-भौजाई की मौत
हादसा . इलाज के बदले झाड़-फूंक कराने लगे परिजन सोते वक्त विषैले सांप के डंसने से दोनों की हुई मौत सहार : भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के नीमा दलित टोला में शुक्रवार की रात सांप के डसने से ननद व भौजाई की मौत हो गयी. परिजन इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लगे. […]
सोते वक्त विषैले सांप के डंसने से दोनों की हुई मौत
सहार : भोजपुर जिले के चौरी थाना क्षेत्र के नीमा दलित टोला में शुक्रवार की रात सांप के डसने से ननद व भौजाई की मौत हो गयी. परिजन इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक कराने लगे. इसी में सांप का विष पूरे शरीर में फैल गया, जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी. मौत से पूरे परिवार में कोहराम मच गया. जानकारी के मुताबिक नीमा दलित टोला निवासी रवि शंकर मुसहर की 25 वर्षीय पत्नी प्रीति देवी और बासदेव मुसहर की 14 वर्षीय पुत्री मींशा कुमारी घर में खाना खाने के बाद सो रही थी.
इसी बीच रात में जहरीले सांप ने दोनों को डंस लिया. सांप के डसने से दोनों शरीर से तेजी से खून निकलने लगा, जिसके बाद आनन-फानन में परिजन रात में ही झाड़-फूंक कराने के लिए तरारी के विश्वंभरपुर गांव लेकर गये. इस गांव में झाड़-फूंक कराया गया. इसी बीच तेजी से पूरे शरीर में विष फैल गया, जिसके कारण दोनों की मौत हो गयी.
लोगों का कहना है कि अगर समय पर इलाज होता, तो दोनों की जान बच जाती. सरकारी अस्पताल में इलाज की व्यवस्था होने के बाद भी लोग इलाज के बजाय झाड़-फूंक कराते हैं. इसके कारण आये दिन विषैले जीवों के काटने से लोगों की मौत हो जाती है. मौत के बाद से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आसपास के गांव के लोग भी घटना की जानकारी लेने के लिए नीमा दलित टोला गांव पहुंचे हुए थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement