आरा/तरारी : ठनका गिरने से शनिवार को दो बच्चों की मौत हो गयी. घटना तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव में हुई. दो बच्चों की मौत से गांव में मातम पसर गया है. मृत बच्चों में तरारी थाना क्षेत्र के करथ गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह का आठ वर्षीय पुत्र प्रितम कुमार और नोखा थाना क्षेत्र के खैरही गांव निवासी संजय सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अमन कुमार शामिल हैं.
अमन अपने ननिहाल आया हुआ था. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे घर से कुछ दूरी पर खेल रहे थे. इसी बीच अचानक आसमान में बादल छा गये और बिजली चमकने लगी. दोनों बच्चे घर की ओर भाग ही रहे थे कि इसी बीच ठनका गिरा और दोनों उसकी चपेट में आ गये. ठनका गिरते ही दोनों बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी. घर के लोग जब तक बच्चे के पास पहुंचे, वे काल के गाल में समा चुके थे. इसके बाद घर में रोना- पिटना शुरू हो गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद आरा के सांसद आरके सिंह भी परिजनों से मिलने पहुंचे हुए थे.