12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करेंट लगने से बच्ची की मौत

आक्रोश . लोगों ने किया आरा-संदेश पथ को जाम आरा/संदेश : धारा प्रवाहित विद्युत पोल की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-संदेश पथ को अखगांव के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बिजली विभाग पर हादसे के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं, साथ ही […]

आक्रोश . लोगों ने किया आरा-संदेश पथ को जाम

आरा/संदेश : धारा प्रवाहित विद्युत पोल की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने आरा-संदेश पथ को अखगांव के समीप जाम कर दिया. आक्रोशित लोग बिजली विभाग पर हादसे के लिए जिम्मेवार मान रहे हैं, साथ ही मुआवजे की मांग कर रहे थे. जानकारी के अनुसार मृत बच्ची लालसा कुमारी 12 वर्ष बतायी जाती है, जो अखगांव गांव निवासी छठु साह की पुत्री है. बताया जा रहा है कि घटना उस वक्त घटी, जब बच्ची अखगांव बाजार से अपने घर जा रही थी. इसी क्रम में बाजार के समीप धारा प्रवाहित विद्युत पोल की चपेट में आ गयी. इससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी.
घटना के बाद आक्रोशित लोग आरा-संदेश मुख्य पथ को जाम कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही संदेश बीडीओ, सीओ तथा संदेश थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझाने-बुझाने लगे. पर जाम कर रहे लोगों ने उनकी एक न सुनी. लगभग दो घंटे तक जाम लगा रहा. जाम लगने के कारण दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लगी रहीं. आक्रोशित लोग बिजली विभाग के पदाधिकारियों को बुलाने पर अड़े रहे. बाद में बीडीओ विनय मोहन झा, सीओ बच्चा प्रसाद चौधरी तथा थानाध्यक्ष बीरेंद्र कुमार सिंह के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ.
मृतका के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक दिया गया. साथ ही बिजली विभाग को भी मुआवजे के लिए लिखा गया है.
संदेश में बच्ची की मौत के बाद दहाड़ मारकर रो रही मां व अन्य महिलाएं
मृतका लालसा आठ बहन और दो भाइयों में सबसे प्यारी थी. वह चौथी क्लास में पढ़ती थी. बुधवार को अपने भाइयों के लिए बाजार से समोसा लाने गयी हुई थी. इसी क्रम में हादसे की शिकार हो गयी. पिता छठु साह टेंपोचालक है. घटना के बाद से लालसा की मां लालमुनि देवी और पिता छठु साह का रोते-रोते बुरा हाल है. घटना के बाद पूरे परिवार में कोहराम मच गया. शव के साथ लिपट कर भाई व बहन सभी लोग रो रहे थे. आसपास की महिलाएं ढाढ़स बंधा रही थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें