13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गंगा नदी के किनारे से बच्ची का शव बरामद

शादी समारोह में गोली लगने से हुई थी बच्ची की मौत आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत ईश्वरपुरा गांव में दो दिन पहले शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गयी थी. परिजनों ने साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से बच्ची के शव को गंगा नदी के किनारे […]

शादी समारोह में गोली लगने से हुई थी बच्ची की मौत

आरा : शाहपुर थाना क्षेत्र के कारनामेपुर ओपी अंतर्गत ईश्वरपुरा गांव में दो दिन पहले शादी समारोह में हुई फायरिंग में एक बच्ची को गोली लग गयी थी. परिजनों ने साक्ष्य को छुपाने के उद्देश्य से बच्ची के शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिया था. बुधवार की सुबह शव को नैनीजोर गांव के समीप गंगा नदी के किनारे से बरामद किया गया. कारनामेपुर ओपी पुलिस ने शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम बोर्ड गठित कर कराया गया.
बता दें कि दो दिन पहले ईश्वरपुरा गांव में राम बिहारी सिंह के यहां बरात आयी हुई थी. इसी क्रम में दरवाजे पर बरात लगने के दौरान फायरिंग की घटना हुई थी, जिसमें गांव के ही मुन्ना यादव की पुत्री सुगांती कुमारी सहित तीन लोगों को गोली लगी थी. गोली लगने से बच्ची की मौत हो गयी थी. वहीं दो अन्य घायलों को इलाज के लिए आरा भेज दिया गया था.
घटना के बाद शादी समारोह में खलल न पड़े. इसको लेकर गांव के कुछ लोगों ने परिजन के साथ शव को ठिकाने लगाने के उद्देश्य से गंगा नदी के किनारे फेंक दिया. पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद भोजपुर व बक्सर के सीमावर्ती इलाके से शव को बरामद किया. घटना के बाद पुलिस लगातार गांव वालों से तथा परिजनों से पूछताछ करती रही और सभी लोगों ने मामले को छिपाते रहे. इस घटना में जो अन्य युवक अभिजीत कुमार सिंह तथा अभिमन्यु सिंह को भी गोली लगी है. जिनका इलाज पटना के किसी निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस संबंध में कारनामेपुर ओपी थानाध्यक्ष शंभु सिंह ने बताया कि इस मामले में चौकीदार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस छानबीन में जुट गयी है.
पुलिस के डर से शव को लगाया ठिकाने
ईश्वरपुरा गांव में दो दिन पहले शादी समारोह में हुई फायरिंग के मामले में गोली लगने से हुई बच्ची की मौत के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया था. पुलिस के डर से परिजन शव को गंगा नदी के किनारे फेंक दिये थे. एक तरफ पुलिस का डर, दूसरी तरफ गांववालों के खौफ ने बच्ची के परिजनों को दफनाने के लिए मजबूर कर दिया.
इस बात का खुलासा तब हुआ, जब पुलिस ने शव को बरामद किया. बच्ची के पिता मुन्ना यादव कोलकाता में काम करता है. सूत्रों के अनुसार बच्ची की मौत की खबर मिलते ही वह कोलकाता से चल दिया है. आने के बाद प्राथमिकी दर्ज करायी जा सकती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें