13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लाईमेट स्मार्ट विलेज योजना के तहत होगा तकनीकी प्रदर्शन : डॉ विनोद

कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ विनोद कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कृषि मंत्री से रूबरू हुए व केवीके की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं मौसम अनुकूल कार्यक्रम की जानकारी दी.

सबौर : कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक एवं प्रधान डॉ विनोद कुमार वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से कृषि मंत्री से रूबरू हुए व केवीके की ओर से चलाये जा रहे विभिन्न महत्वपूर्ण योजनाओं मौसम अनुकूल कार्यक्रम की जानकारी दी. मूंग की खेती शून्य जुताई तकनीक से 284 एकड़ में खेती किया गया. क्लाइमेट स्मार्ट विलेज योजना अंतर्गत विभिन्न कृषि तकनीकों का लगभग 2600 एकड़ तकनीकी प्रदर्शन खरीफ व चयनित गांव के 2100 परिवारों के बीच करना है. जल जीवन हरियाली योजना के अंतर्गत पौधरोपण करने का सलाह कृषि मंत्री ने दी. अंगीकृत गांव में सौ एकड़ जमीन को समतलीकरण का कार्य होना है. मौके पर डॉ ममता, ई पंकज कुमार, डॉ मो ज्याउल होदा सहित अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें