14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक बेंच पर तीन छात्राओं को बैठाया गया, एक-दूसरे से पूछ-पूछ उत्तरपुस्तिका में दिया जवाब

एसएम कॉलेज में गुरुवार से स्नातक सेमेस्टर टू की इंटरनल परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी. परीक्षा नियम का भी उल्लंघन किया गया.

एसएम कॉलेज में गुरुवार से स्नातक सेमेस्टर टू की इंटरनल परीक्षा शुरू हुई. परीक्षा के नाम पर केवल खानापूर्ति की गयी. परीक्षा नियम का भी उल्लंघन किया गया. कॉलेज के परीक्षा भवन में एक-एक बेंच पर तीन-तीन छात्राओं को बैठाया गया. छात्राओं ने एक-दूसरे से पूछ-पूछ कर उत्तरपुस्तिका में जवाब लिखा. जबकि कॉलेज के मुख्य भवन के कुछ कमरा में भी इंटरनल परीक्षा लिया गया. यहां भी कुछ छात्राएं मोबाइल से देख कर कॉपी में लिखने का प्रयास किया. लेकिन वीक्षक ने छात्रा से मोबाइल छीन का कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य को इसकी शिकायत की. पहले दिन एमजेसी के तहत प्रथम पाली में परीक्षा हुई. दूसरी पाली में एमआइसी के विषयों की परीक्षा हुई. कॉलेज के परीक्षा भवन के दूसरे मंजिला पर इंटरनल परीक्षा के क्रम में प्रथम व दूसरी पाली में एक-एक बेंच पर तीन-तीन छात्राओं को बैठाया गया. उधर, छात्राओं ने कहा कि कुछ विषय में ऑब्जेक्टिव व लांग प्रश्न पूछे गये थे, तो कुछ विषय में केवल ऑब्जेक्टिव प्रश्न ही पूछा गया था. इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. छात्राओं ने कहा कि दूसरी पाली की परीक्षा में कॉपी घट जाने से परेशानी हुई. बाद में कॉपी उपलब्ध करा दी गयी. दूसरी पाली की परीक्षा में परीक्षा भवन में एक छात्रा बेहोश हो गयी. वीक्षक व अन्य छात्राओं की मदद से उस छात्रा को होश में लाया गया. ठीक होने के बाद छात्रा ने इंटरनल परीक्षा दी. – कोट – मामले में परीक्षा विभाग से जानकारी ली जायेगी. परीक्षा को लेकर सीटिंग अरेंज किस तरह किया गया था. कॉलेज प्रशासन परीक्षा नियम का हरहाल में पालन करेगा. डॉ मुकेश कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य एसएम कॉलेज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें