19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पति को कोरोना होने की खबर अखबार में पढ़ पत्नी अपने बच्चे सहित जांच के लिए पहुंच गई अस्पताल, प्रशासन को बड़ी चूक की आशंका

भागलपुर जिला में सोमवार को सात और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी एक दवा कंपनी के मैनेजर, उनकी बैंक कर्मी पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.मैनेजर पति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अखबार में पढ़ने के बाद उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ मंगलवार सुबह आइसोलेशन वार्ड आयीं. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर सुनील गुप्ता को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. भर्ती किया जाये. पुष्टि होने के बाद उन्हें और उनके बच्चे को भर्ती कर लिया गया.

भागलपुर जिला में सोमवार को सात और लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये. इनमें से आनंदगढ़ कॉलोनी निवासी एक दवा कंपनी के मैनेजर, उनकी बैंक कर्मी पत्नी व बेटा कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं.मैनेजर पति के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर अखबार में पढ़ने के बाद उनकी पत्नी अपने बेटे के साथ मंगलवार सुबह आइसोलेशन वार्ड आयीं. उन्होंने हॉस्पिटल मैनेजर सुनील गुप्ता को बताया कि वह कोरोना पॉजिटिव हो गयी हैं. भर्ती किया जाये.

Also Read: माेतिहारी में अंगूर की खेती से अच्छी कमाई कर रहे किसान, हिमाचल से लौटे युवा ने की शुरुआत

पुष्टि होने के बाद उन्हें और उनके बच्चे को भर्ती कर लिया गया. इस परिवार को एक कमरे में रखा गया है. जहां चार बेड है. तीन पर यह परिवार है. चर्चा है कि उन दोनों को लाने के लिए एंबुलेंस नहीं भेजा गया था. ऐसे में यह पता किया जा रहा है कि वह अस्पताल के कोरोना वार्ड तक कैसे पहुंचीं. अगर उन्होंने सार्वजनिक वाहन का प्रयोग किया होगा तो सबकी पहचान में मुश्किल होगी.

आनंदगढ़ कॉलोनी को किया जाएगा सील :

आनंदगढ़ कॉलोनी में कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद कॉलोनी और आसपास के इलाकों को बुधवार की सुबह आठ बजे सील किया जायेगा. उप नगर आयुक्त सतेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह आठ बजे निगम की टीम कॉलोनी के चिन्हत मोहल्ले को सील करेगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें