17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन मे सफर के बीच खतरे को लेकर पीएमओ को किया ट्वीट

ट्रेन मे सफर के बीच खतरे को लेकर पीएमओ को किया ट्वीट

भागलपुर: दिल्ली मे रह रहे एक 69 वर्षीय बुजुर्ग दिनेश कुमार जायसवाल ने पीएमओ, रेल मंत्री को ट्वीट करते हुए भागलपुर जिला के तमाम वरीय पुलिस प्रशासन से जुडे लोगों को मेल कर अपनी सुरक्षा की गुहार लगायी है. यह कहलगांव शहर से सटे एक ग्रामीण इलाके के निवासी बताए जाते हैं. दिल्ली मे सोशल वर्कर के काम के दौरान उनको कुछ लोगों द्वारा पांच-छह फोन नंबर से लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी.

वही उनके रहने के ठिकाने की भी तलाश की जाने लगी. उन्होंने इस घटना की जानकारी पिछले 18 जून से ही लगातार ट्वीट व मेल के जरिए दिल्ली से लेकर भागलपुर जिले के तमाम बडे पदाधिकारियों को दी है. इस दौरान लगातार धमकी दिए जाने से परेशान होकर बुजुर्ग पिछले गुरूवार की रात को ब्रह्मपुत्र मेल ट्रेन पकड कर सुरक्षा के ख्याल से कहलगांव आने के लिए रवाना हो गए. सफर के बीच खतरे का एहसास होने पर बुजुर्ग ने पीएमओ व रेल मंत्रालय को ट्वीट कर इसकी सूचना दिया.

इधर रेलवे मंत्रालय के निर्देश पर आरपीएफ कहलगांव द्वारा शुक्रवार की शाम करीब नौ बजे डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के एसी कोच से बुजुर्ग को कहलगांव स्टेशन उतारा गया.और उसे शहर के एक होटल मे सुरक्षित पहुंचाया गया है. इस बुजुर्ग के कहलगांव मे भी कई रिश्तेदार हैं. इस धमकी से घबराकर दहशत मे जी रहे बुजुर्ग ने प्रभात खबर को बताया कि अमडंडा थाना अंतर्गत एक गांव मे वर्षो पूर्व स्थापित मंदिर के नाम करीब चालीस बीघा जमीन पर मालिकाना हक को लेकर एक विधवा महिला के पक्ष मे खडे होने को लेकर विरोधी गुट के द्वारा मुझे टारगेट किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें