13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMBU Bhagalpur : एकेडमिक सीनेट के आयोजन को लेकर कुलपति ने की ऑनलाइन बैठक

टीएमबीयू में राजभवन के निर्देश पर एकेडमिक सीनेट के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक की.

टीएमबीयू में राजभवन के निर्देश पर एकेडमिक सीनेट के आयोजन को लेकर कुलपति प्रो जवाहर लाल ने शुक्रवार को एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक की. कुलपति ने एकेडमिक सीनेट के आयोजन को लेकर सदस्यों से विचार-विमर्श किया. उन्होंने आयोजन के लिए संभावित तीन तिथियों के निर्धारण के लिए सीनियर प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार ठाकुर और सभी संकायों के डीन को अधिकृत किया. कहा कि टीएमबीयू में एकेडमिक सीनेट का आयोजन 15 जुलाई के बाद कराया जायेगा. राजभवन से सभी विश्वविद्यालयों को पत्र आया है कि वे अपने यहां एकेडमिक सीनेट की बैठक कराने को लेकर एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव भेजें. मालूम हो की टीएमबीयू में पहली बार एकेडमिक सीनेट की बैठक होगी. कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की ऑनलाइन बैठक में पठन-पाठन, रिसर्च और नवाचार से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गयी. वीसी ने कुलपति ने कहा कि नामांकन में किसी भी तरह की गलतफहमी और चूक न हो. इसके लिए पूरी नामांकन प्रक्रिया का नोटिफिकेशन डीएसडब्ल्यू जारी करेंगे. नामांकन की सभी प्रक्रिया निर्धारित टाइम फ्रेम में ही की जायेगी. रिसर्च का कार्य रेगुलेशन के अंतर्गत हो. रेगुलेशन में निहित प्रावधानों के तहत ही पीएचडी के कार्य कराये जायें. विश्वविद्यालय में रिसर्च नियमावली का सख्ती से पालन किया जायेगा.

सिलेबस हो अपडेट

वीसी ने कहा कि सिलेबस को अपडेट करना जरूरी है. सिलेबस ऐसा हो जिससे समाज का भला हो सके. साथ ही यह रिसर्च और इनोवेशन को बढ़ावा दे सके. उन्होंने कहा की विश्वविद्यालय में सेरीकल्चर और फिजियोथीरेपी एंड योगा जैसे महत्वपूर्ण कोर्स खोलने की दिशा में पहल जारी है.

ऑनलाइन कक्षाओं का भी होगा आयोजन

कुलपति ने कहा कि टीएमबीयू में ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन कक्षाओं का भी संचालन होगा. शिक्षकों के लेक्चर की ऑडियो-वीडियो रिकार्डिंग कराकर उसे दूसरे संस्थानों में भेजा जायेगा, ताकि उसका लाभ छात्रों को मिल सके. पेंडिंग रिजल्ट के मामलों का निराकरण करने का निर्देश दिया गया, जबकि पीजी विभागों ने पेयजल आपूर्ति कर भी निर्देश दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें