11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के शाहकुंड में जमाबंदी से छेड़छाड़, जमीन की खरीद-बिक्री और म्यूटेशन पर लगी रोक

भागलपुर जिला विकास एवं समन्वय समिति की हुई बैठक में कई निर्णय लिए गए. कार्य की प्रगति अंतोषप्रद होने की वजह से डीआरसीसी के प्रबंधक के वेतन पर रोक लगा दी गई. पंचायतों में खेल मैदान के लिए जमीन का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया

Bhagalpur News: भागलपुर जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक मंगलवार को समीक्षा भवन में हुई. बैठक में दाखिल-खारिज, जमाबंदी की स्थिति की भी समीक्षा की गयी. बताया गया कि शाहकुंड अंचल में जमाबंदी में छेड़छाड़ किया गया है. संदिग्ध जमाबंदी वाली जमीन की खरीद-बिक्री और म्यूटेशन पर रोक लगा दी गयी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता योजना व कौशल युवा कार्यक्रम की प्रगति संतोषप्रद नहीं पायी गयी. इस कारण डीआरसीसी के प्रबंधक का वेतन स्थगित कर दिया गया. इन योजनाओं को लेकर सभी बीडीओ को विकास मित्र व आवास सहायक के माध्यम से आवेदन सृजित करने का निर्देश दिया गया.

पंचायतों में खेल के मैदान का प्रस्ताव

जिला खेल पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान बनाने का निर्देश प्राप्त हुआ है. सभी बीडीओ को सभी मुखिया के साथ बैठक कर खाली जमीन में 115 गुना 95 मीटर पर खेल मैदान बनाने का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक की अध्यक्षता डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने की. सभी पदाधिकारियों को समय से कार्यालय पहुंचने, कार्यालय में बैठने और समय से कार्य निष्पादन करने का निर्देश दिया गया.

पंचायत सरकार भवन निर्माण में कटाव व सीमांकन की समस्या

वर्ष 2021-22 के लिए निर्धारित लक्ष्य में सुलतानगंज, सबौर, पीरपैंती, बिहपुर में जमीन व कटाव की समस्या बतायी गयी. वर्ष 2023-24 में निर्धारित लक्ष्य के लिए नाथनगर, सबौर, सन्हौला, पीरपैंती, खरीक व नारायणपुर में भी समस्या बतायी गयी. अधिकतर जगहों पर जमीन का सीमांकन नहीं होने का कारण निर्माण लंबित है. मुख्यमंत्री सोलर स्ट्रीट लाइट की प्रगति धीमी है. सार्वजनिक कुआं का जीर्णोद्धार केवल नारायणपुर और पीरपैंती में शेष है. 72 अपशिष्ट संस्करण इकाई का निर्माण शेष बचा है, 153 यूनिट का निर्माण हो चुका है. 8407 में से 6790 सोख्ता का निर्माण हो गया है.

64 आंगनबाड़ी का निर्माण लंबित

मनरेगा के द्वारा 82.43 प्रतिशत मानव दिवस रोजगार का सृजन किया गया है. मनरेगा द्वारा 56 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण भी कराया गया है और 64 पर कार्य प्रगति में है. वर्ष 2024-25 में स्कूलों में 198 अतिरिक्त वर्ग कक्ष का निर्माण का लक्ष्य है. आठ वर्ग कक्ष बनाया जा चुका है और 18 निर्माणाधीन है. विद्यालयों में 122 शौचालय का निर्माण कराया जाना है, जिनमें से 11 बनाये जा चुके हैं. 51 पर कार्य प्रगति में है.

डीपीओ ने कहा कि 31 जुलाई तक सभी में काम शुरू हो जायेगा. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 2800 के लक्ष्य के विरुद्ध 2752 छात्राओं का नामांकन किया गया है. बिहपुर और गोपालपुर के कस्तूरबा गांधी विद्यालय में नामांकन के लिए सीट उपलब्ध है. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य योजनाओं के लाभ से कोई भी बच्चा छूटा, तो संबंधित कर्मी और पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

Also Read: TMBU के पीछे बन रही सड़क होगी ध्वस्त, जिला और पुलिस प्रशासन को पत्र लिखने का निर्देश

कृषि विभाग में बीज वितरण 15 जुलाई तक

कृषि विभाग में 15 जुलाई तक बीज वितरण शत-प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देश दिया गया. जिला पशुपालन पदाधिकारी ने बताया कि बीपीएल परिवारों को अनुदान पर 15000 रुपये की तीन बकरी दी जायेगी. इसके लिए सामान्य जाति के लाभुकों को तीन हजार रुपये और एससी-एसटी के लाभुकों को दो हजार रुपये जमा करना होगा. ऑनलाइन राशन कार्ड के आवेदन का निष्पादन और सभी उपभोक्ताओं का इ-केवाइसी 10 दिनों के अंदर करने का समय दिया गया.

उद्योग के पीएमइजीपी के 19 और पीएमएफएमइ के 68 आवेदन स्वीकृत करना लंबित है. पीएम विश्वकर्म योजना का प्रचार प्रसार मुखिया के माध्यम से करवाने का निर्देश दिया गया. बैठक में उपविकास आयुक्त कुमार अनुराग, सहायक समाहर्ता गरिमा लोहिया, संयुक्त निदेशक नागेंद्र कुमार गुप्ता, एडीएम एसके रंजन, महेश्वर प्रसाद सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें