19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिटी में डाेर टू डाेर कूड़ा उठाव की निगरानी अब क्यूआर कोड से होगी

नगर निगम क्षेत्र में डाेर टू डाेर कूड़ा उठाव की निगरानी क्यूआर काेड सिस्टम से होगी.

स्मार्ट सिटी टीम को मिला डीपीआर बनाने का जिम्मावरीय संवाददाता, भागलपुर

नगर निगम क्षेत्र में डाेर टू डाेर कूड़ा उठाव की निगरानी क्यूआर काेड सिस्टम से होगी. इसके लिए डीपीआर बनाने का जिम्मा स्मार्ट सिटी टीम काे नगर आयुक्त ने दिया है. डीपीआर जब बन जायेगा, तो न सिर्फ वास्तविक खर्च का पता चलेगा, बल्कि इसका टेंडर भी हाेगा. एजेंसी भी चयनित होगी. नयी व्यवस्था लागू होने से लाेगाें की शिकायताें के आधार पर संबंधित जाेनल या वार्ड प्रभारी के खिलाफ सीधी कार्रवाई हो सकेगी. इस सिस्टम में हर घर के गेट पर क्यूआर काेड चिपकाया जायेगा. बताया जाता है कि उस रास्ते से निगम की गाड़ी नहीं गुजरेगी ताे कंट्राेल रूम में बैठी टीम उसे ट्रैक कर लेगी. फिर उनसे कारण भी पूछा जायेगा.

सफाई के बाद नाले को छोड़ दे रहा खुला

नाले की उड़ाही के बाद उसे खुला छोड़ दिया जा रहा है. ढक्कन हटाकर सफाई करता है लेकिन, उसको फिर से वापस नहीं लगाया जा रहा है. इस कार्यशैली की वजह से लाेगाें काे घर से निकलने में परेशानी हाेने लगी है. लाेग खुले नाले में गिरकर चाेटिल हाे रहे हैं. नगर निगम की कार्रवाई के डर से अब लाेग सीधे ताैर पर विराेध नहीं कर पा रहे हैं. पिछले दिनाें खलीफाबाग राेड स्थित एक साड़ी दुकानदार पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाकर अतिक्रमण शाखा की टीम ने थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया था. स्थानीय लाेगाें का कहना है कि निगम नाला उड़ाही के दाैरान स्लैब हटाने के दाैरान फाेर्स लेकर आती है, नाले से गाद निकालने के बाद दाेबारा टीम आती नहीं है.

नगर आयुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा

सोमवार को नगर आयुक्त नितिन कुमार सिंह ने अभियंताओं के साथ बैठक कर दिए गए निर्देशाें की जानकारी ली. साथ ही कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिए हैं. दरअसल, वार्ड स्तर की छोटी-छोटी योजनाओं की डीपीआर भी तैयार की जा रही है. गत दिनों वार्ड पार्षदों से भी उनके वार्ड क्षेत्र की प्राथमिकता सूची मांगी गयी. जिसमें सड़क, नाले व पुलिया की मरम्मत समेत कई योजनाएं है. इसके साथ चौराहे व सार्वजनिक स्थलों के सुंदरीकरण और मार्केटिंग कांपलेक्स आदि याेजनाओं की कार्ययोजना बनाई जा रही है. शहर के विकास कार्य में आदर्श आचार संहिता के समाप्त होने के बाद तेजी आएगी.

निगम करा रहा खराब पिकअप वाहन की मरम्मत

तातारपुर स्थित निगम गोदाम में पिकअप वाहन के हाइड्रोलिक की सर्विसिंग की जा रही है. अभी आठ पिकअप वाहन के मरम्मत का कार्य जारी है. इसके बाद जेसीबी की भी तकनीकी खराबी दूर की जाएगी. वहीं,मिनी डिसिल्टिंग वाहन सात वर्ष से गोदाम में रखा हुआ है. इसका उपयोग नहीं होने से खराब हो गया है. जिस कंपनी से वाहन ली गई है. वह उक्त मॉडल के वाहन का निर्माण नहीं कर रही है. इससे वाहन के खराब उपकरण को बदलने की समस्या हो गई है. इस वाहन का उपयोग गलियों की छोटी नालियों की उड़ाही में किया जाना था. शहर की सफाई व्यवस्था में खराब वाहन व्यवधान उत्पन्न कर रहा है. इसको लेकर नगर आयुक्त ने गत दिनों स्वास्थ्य शाखा की समीक्षा की थी. साथ ही खराब वाहनों की तकनीकी खराबी शीघ्र दूर करने का निर्देश दिया था. इसके बाद मरम्मत कराई जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें