13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीरोमाइल में ट्रक व कांवरियों से रोड डकैती मामले में चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

जीरोमाइल में ट्रक व कांवरियों से रोड डकैती मामले में चार गिरफ्तार, भेजे गये जेल

औद्योगिक प्रक्षेत्र (जीरोमाइल) थाना क्षेत्र के रेल ओवर ब्रिज के पास विगत रविवार रात हुई रोड डकैती के मामले में पुलिस ने चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने लोदीपुर थाना क्षेत्र के कोढ़ा सरमसपुर के रहने वाले रौशन शिवम के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया था. पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज, तकनीकी अनुसंधान और मानवीय सूत्रों के आधार पर कांड में शामिल कुल सात अभियुक्तों की पहचान की. मामले में पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों की गिरफ्तारी की है. इनमें जीरोमाइल क्षेत्र के ही गोपालपुर के रहने वाले अमरजीत कुमार, सबौर के पटेलनगर के रहने वाले सन्नी कुमार, सहित डब्लू यादव और दीपक यादव शामिल हैं. उनके पास से लूट के 2500 रुपये और चार मोबाइल बरामद किया गया है. घटना में प्रयुक्त दो बाइकों को भी पुलिस ने जब्त किया है. जीरोमाइल थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर मुरलीधर साह ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान बताया कि वे लोग आदतन नशेड़ी हैं और ब्राउन शुगर व अन्य नशीले पदार्थों को खरीदने के लिए लूटपाट जैसी घटनाओं को अंजाम देते हैं. उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि इससे पूर्व भी उन्होंने कुछ घटनाओं को अंजाम दिया था. पर यात्री बाहरी थे, इस वजह से मामले में केस दर्ज नहीं किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इसी मामले के तीन अलग-अलग पीड़ितों से पूरे मामले की जानकारी ली गयी. इनमें एक ट्रक चालक के बताये गये हुलिया के आधार पर उनमें से एक की पहचान की गयी. उसे थाना लाकर गहन पूछताछ की गयी. उसने घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार की. अपने अन्य साथियों के नाम की भी जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने कुल चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया. वहीं तीन अभियुक्त फरार हैं. पत्नी के साथ कर रहा था शराब की तस्करी, दोनों गिरफ्तार हबीबपुर पुलिस ने दाउदवाट चौक पर नाकाबंदी कर देसी शराब की तस्करी कर रहे एक दंपती को गिरफ्तार किया है. मंगलवार को गिरफ्तार लाजपत नगर निवासी छोटू साह और उसकी पत्नी सुलेखा देवी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उनके पास से दो गैलन में 10 लीटर देसी चुलाई शराब की बरामदगी की गयी है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर पंकज कुामर राउत ने बताया कि उनके थाना की टीम दाउदवाट चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी. जांच के क्रम में गुड़हट्टा चौक की ओर से आ रही बाइक को रोक कर तलाशी ली गयी तो बाइक पर सवार महिला की गोद में रखे बोरे से दो गैलन में 10 लीटर चुलाई शराब की बरामदगी की गयी. मामले में बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें