19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलांगना से पहुंची पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन, 1217 मजदूरों को स्क्रीनिंग के बाद भेजा क्वारेंटिन सेंटर

तेलांगना से आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5:27 घंटे लेट भागलपुर पहुंची. जबकि, स्टेशन पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस बल, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह में ही पहुंच गये थे

भागलपुर: तेलांगना से आने वाली पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 5:27 घंटे लेट भागलपुर पहुंची. जबकि, स्टेशन पर प्रशासनिक पदाधिकारियों, पुलिस बल, रेलवे पुलिस, स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम और शिक्षा विभाग के अधिकारी सुबह में ही पहुंच गये थे. स्टेशन पर थर्मल स्क्रीनिंग, नाश्ते का पैकेट, मास्क व पानी की व्यवस्था की गयी थी. इस दौरान मजदूरों को मुहर भी लगाया गया. स्टेशन के बाहर बस की व्यवस्था की गयी थी.

लॉकडाउन में फंसे मजदूरों को लेकर तेलांगना के घाटकेसर स्टेशन (हैदराबाद) से पहली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार दोपहर 1:37 बजे साहिबगंज के रास्ते भागलपुर पहुंची. 24 कोच के इस स्पेशल ट्रेन से 1217 मजदूर पहुंचे. मजदूरों को बारी-बारी से कोच से प्लेटफॉर्म नंबर-एक पर निकाला गया. सोशल डिस्टेंस का पालन कराते हुए पहले उनका रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरा. इसके बाद उनकी थर्मल स्क्रीनिंग की गयी.

जांच की प्रक्रिया के दौरान मजदूरों के हाथ पर मुहर लगाया गया. इसके बाद उन्हें नाश्ते का पैकेट, मास्क व पानी का बोतल दिया गया. स्टेशन से बाहर निकलने से पहले निकास द्वार पर मुहर की चेकिंग की गयी. मजदूरों के निकलने के साथ पहले से बाहर में तैयार बस में बैठाया गया. बस में मजदूरों को बैठाने के लिए परिवहन विभाग की ओर से तैनात गाइड ने मार्गदर्शन किया.हेडिंग: भागलपुर व किशनगंज में कोरोना के नये मरीज मिले कैप्सन : m (15) बाहर से आये प्रवासी मजदूरों व अन्य को पौधा देकर विदा करते डीएम-एसएसपी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें