33.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दूसरे के अकाउंट से पैसे उड़ाकर खरीदा लाखों का सोना, भेद खुलने के डर से गहने लौटाने आया, पकड‍़ा गया…

भागलपुर: कटिहार जिले में बैंक खाते से हुए साइबर ठगी के एक मामले के एक अभियुक्त को भागलपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार की है जब कटिहार के मिरचाइबाड़ी का श्रीधर झा नामक युवक साइबर ठगी से डीएन सिंह रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से खरीदे गये 15 लाख 71 हजार रुपये के आभूषण को वापस करने के लिए पहुंचा. इस पर ज्वेलरी शोरूम प्रबंधन को शक हुआ और उन्होंने फौरन इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. ज्वेलरी शोरूम में ही उससे घंटों पूछताछ और सत्यापन के दौरान पाया गया कि उक्त अभियुक्त ने कटिहार जिला के न्यायालय में कार्यरत स्टेनो की पत्नी के बैंक खाते से पैसे उड़ाये थे.

भागलपुर: कटिहार जिले में बैंक खाते से हुए साइबर ठगी के एक मामले के एक अभियुक्त को भागलपुर पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. घटना रविवार की है जब कटिहार के मिरचाइबाड़ी का श्रीधर झा नामक युवक साइबर ठगी से डीएन सिंह रोड स्थित एक ज्वेलरी शोरूम से खरीदे गये 15 लाख 71 हजार रुपये के आभूषण को वापस करने के लिए पहुंचा. इस पर ज्वेलरी शोरूम प्रबंधन को शक हुआ और उन्होंने फौरन इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने उक्त युवक को हिरासत में ले लिया. ज्वेलरी शोरूम में ही उससे घंटों पूछताछ और सत्यापन के दौरान पाया गया कि उक्त अभियुक्त ने कटिहार जिला के न्यायालय में कार्यरत स्टेनो की पत्नी के बैंक खाते से पैसे उड़ाये थे.

लाखों रूपए की खरीदारी के बाद युवक घबराया

उसने अवैध तरीके से नेटबैंकिंग के जरिये ट्रांजेक्शन कर भागलपुर के ज्वेलरी शोरूम में फर्जी नाम-पता बता और फर्जी आइडी जमा कर लाखों रुपये की खरीदारी की थी. जब कटिहार में मामले की पुलिस ने जांच शुरू की और पाया कि उक्त ट्रांजेक्शन भागलपुर के एक ब्रांडेड ज्वेलरी शोरूम में हुई है और अखबारों में इसकी खबर छपी तो युवक घबरा गया और रविवार को अपनी मां के साथ भागलपुर पहुंचा.

Also Read: Sushant Singh Rajput Case: क्या CBI में भेजे जाएंगे IPS विनय तिवारी ? जानिए उन्होंने खुद इस चर्चा पर क्या किया खुलासा…
शोरूम के ज्वेलरी प्रबंधन को इस तरह हुआ शक …

उसने सभी गहने शोरूम में लौटा दिये और पूरे पैसे वापस उसी खाते में भेजने की बात कहने लगा जिससे उसने फ्रॉड कर खरीदारी की थी. इस पर ज्वेलरी प्रबंधन को शक हुआ और उन्होंने फौरन इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी. शोरूम प्रबंधक ने बताया कि एक दिन पूर्व ही कटिहार पुलिस ने भी शोरूम से संपर्क कर केस की जांच के सिलसिले में सोमवार को भागलपुर आने की बात कही थी. मामले की जानकारी भागलपुर पुलिस द्वारा मिलने के बाद रविवार शाम भागलपुर पहुंची कटिहार पुलिस ने आरोपी को अपने गिरफ्त में लिया और कटिहार लेकर चली गयी.

यह है पूरा मामला

रविवार दोपहर 12 बजे कटिहार के मिरचाइबाड़ी का श्रीधर झा 15 लाख 71 हजार 487 रुपये मूल्य का आभूषण वापस करने के लिए भागलपुर के एक प्रतिष्ठित ज्वेलरी शोरूम पहुंचा. एक दिन पहले ही एक साइबर क्राइम को लेकर कटिहार की पुलिस ने भी शोरूम प्रबंधक से संपर्क किया था. उक्त युवक के पहुंचने पर शोरूम प्रबंधन को शक हुआ. उन्होंने फौरन इस बात की सूचना कोतवाली थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर केएन सिंह को दी. थानाध्यक्ष ज्वेलरी शोरूम पहुंचे. वहां जानकारी मिली कि उक्त युवक ने फर्जी तरीके से नेटबैंकिंग से आरटीजीएस कर भागलपुर के उक्त ज्वेलरी शोरूम से लाखों रुपये के आभूषण खरीदे थे. बाद में भेद खुलने का संदेह होने पर वह उक्त आभूषणों को वापस करने के लिए भागलपुर के उसी शोरूम में पहुंचा था. किसी को शक न हो इसके लिये वह अपनी मां को भी लेकर शोरूम पहुंचा था. उसकी कोशिश थी कि पैसे उसी खाते में लौट जायें तो मामला समाप्त हो जाये.

मां और परिजनों को पूर्व से पता था या नहीं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी.

बेटे द्वारा किये गये साइबर अपराध के बारे में मां और परिजनों को पूर्व से पता था या नहीं इसकी जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी. थानाध्यक्ष ने मामले के सत्यापन करने के लिए कटिहार टाउन थानाध्यक्ष को फोन किया, तो घटना सही होने की जानकारी मिली. जानकारी पर कटिहार पुलिस भागलपुर पहुंची और उसे लेकर चली गयी. इधर, एसएसपी के निर्देश पर तीन प्रशिक्षु डीएसपी शोरूम पहुंचे और प्रबंधक सहित कर्मियों और आरोपित का बयान दर्ज किया.

ओटीपी मैसेज भेजने वाले की भी जांच
बेटे की करतूत सुन बेहोश हुई मां, मां से मांगी माफी, पानी पिला उठाया

श्रीधर ने अपनी मां को दूसरे काउंटर पर बैठाया था. जब पुलिस ने श्रीधर को पकड़ शोरूम में उसकी मां के सामने ही पूछताछ शुरू की, तो उसकी मां बेहोश हो गयी. श्रीधर ने उन्हें पानी पिलाकर होश में लाया और अपनी गलती की माफी मांगी.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें