भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों का जुटान एक व दो जुलाई को इएनटी विभाग में होगा. इस अवसर पर कान, नाक व गला रोग जुड़े करीब आधा दर्जन से बीमारों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. बिहार-झारखंड के दर्जनों इएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को लाइव सर्जरी […]
भागलपुर : जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल के नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञों का जुटान एक व दो जुलाई को इएनटी विभाग में होगा. इस अवसर पर कान, नाक व गला रोग जुड़े करीब आधा दर्जन से बीमारों का नि:शुल्क ऑपरेशन किया जायेगा. बिहार-झारखंड के दर्जनों इएनटी स्पेशलिस्ट चिकित्सकों को लाइव सर्जरी के जरिये विभिन्न बीमारियों का आॅपरेशन दिखाया जायेगा,
ताकि वह भी इस विधा को जान-सीखकर मरीजों काे नाक, कान व गला रोग की व्याधियों को दूर कर सकें. एक व दो जुलाई को इएनटी विभाग में आयोजित इएनटी वर्कशॉप सह लाइव सर्जरी कार्यक्रम में जयपुर से डॉ सतीश जैन आ रहे हैं, ताे पटना के डॉ चंद्रशेखर, डॉ शिव कुमार प्रसाद, डॉ पीएन पाल, डॉ एससी जायसवाल समेत बिहार-झारखंड के विभिन्न शहरों से दर्जनों नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ भाग लेंगे.
इन रोगों का होगा आॅपरेशन
घेंघा (थायराइड) का आॅपरेशन.
कान के सटे हड्डी (ऑटो स्क्लेरोसिस) का आॅपरेशन.
गल फूली (पैरोटिड) का आॅपरेशन.
नाक में बढ़े मांस का दूरबीन विधि से आॅपरेशन.
आंसू की थैली का दूरबीन विधि से ऑपरेशन (डीसीआर)
ओपीडी के रूम नंबर 48-49 में करा लें रजिस्ट्रेशन
जेएलएनएमसीएच के नाक, कान व गला रोग विशेषज्ञ डॉ एसपी सिंह ने बताया कि नि:शुल्क ऑपरेशन के लिए मायागंज हॉस्पिटल के ओपीडी बिल्डिंग स्थित रूम नंबर 48 व 49 में सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक रजिस्ट्रेशन करा लें. रोगी की संख्या ज्यादा होने की स्थिति में पूर्व में रजिस्टर्ड मरीज को प्राथमिकता दी जायेगी.