11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निरीक्षण में अनुपस्थित 16 डॉक्टरों से मांगा जायेगा स्पष्टीकरण

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में एमसीआइ टीम निरीक्षण के दौरान गायब रहे कॉलेज व हॉस्पिटल के करीब 16 चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई जिम्मेदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एमबीबीएस की 100 सीट (50 सीट की स्थायी मान्यता) की मान्यता देने को लेकर एमसीआइ टीम ने […]

भागलपुर: जेएलएनएमसीएच में एमसीआइ टीम निरीक्षण के दौरान गायब रहे कॉलेज व हॉस्पिटल के करीब 16 चिकित्सकों से स्पष्टीकरण पूछा जायेगा. शुक्रवार को जेएलएनएमसीएच के प्राचार्य की अध्यक्षता में हुई जिम्मेदारों की बैठक में यह निर्णय लिया गया. एमबीबीएस की 100 सीट (50 सीट की स्थायी मान्यता) की मान्यता देने को लेकर एमसीआइ टीम ने 15 मई को जेएलएनएमसीएच व कॉलेज का निरीक्षण किया था.

इस दौरान टीम ने विभागों व हॉस्टल में चिकित्सकों, एमबीबीएस स्टूडेंट व लैब टेक्निशियन से जांच-इलाज से लेकर उनकी रिस्पांसबिलिटी के बारे में सवाल किया था. पिछले दौरे में मिले कमियों का पुलिंदा टीम के हाथों में था.

निरीक्षण के बाद कॉलेज कैंपस(नौलखा कोठी) स्थित प्राचार्य के कक्ष में हेड काउंट किया था, जिसमें कॉलेज एवं हॉस्पिटल के 16 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे. इस पर टीम ने कड़ा एतराज जताया था. उसी को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में मौजूद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, वरीय चिकित्सक डॉ हेमंत कुमार दास व डॉ एसएन तिवारी ने निर्णय लिया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ शाेकॉज जारी करके उनसे जवाब मांगा जाये. जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति भविष्य में दोबारा न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें