इस दौरान टीम ने विभागों व हॉस्टल में चिकित्सकों, एमबीबीएस स्टूडेंट व लैब टेक्निशियन से जांच-इलाज से लेकर उनकी रिस्पांसबिलिटी के बारे में सवाल किया था. पिछले दौरे में मिले कमियों का पुलिंदा टीम के हाथों में था.
निरीक्षण के बाद कॉलेज कैंपस(नौलखा कोठी) स्थित प्राचार्य के कक्ष में हेड काउंट किया था, जिसमें कॉलेज एवं हॉस्पिटल के 16 चिकित्सक अनुपस्थित पाये गये थे. इस पर टीम ने कड़ा एतराज जताया था. उसी को लेकर शुक्रवार को प्राचार्य डॉ अर्जुन कुमार सिंह की अध्यक्षता में उनके कार्यालय में एक बैठक हुई. बैठक में मौजूद हॉस्पिटल के अधीक्षक डॉ आरसी मंडल, वरीय चिकित्सक डॉ हेमंत कुमार दास व डॉ एसएन तिवारी ने निर्णय लिया कि अनुपस्थित चिकित्सकों के खिलाफ शाेकॉज जारी करके उनसे जवाब मांगा जाये. जवाब संतोषजनक नहीं मिलता है, तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि इस तरह की लापरवाही की पुनरावृत्ति भविष्य में दोबारा न हो सके.