अधीक्षक ने हेल्थ मैनेजर इरफान से मृतक के शरीर में लगे कैथेटर को निकलवाने काे कहा. इरफान ने सीओटी स्टाफ को मौके पर भेज कर कैथेटर निकालने को कहा. कैथेटर निकालने गये स्टाफ को नर्स ने यह कह कर कैथेटर निकालने से मना कर दिया कि सुबह की सिस्टर इंचार्ज ने निकालने से मना किया है. इस पर परिजन आक्रोशित हो हंगामा करने लगे. जानकारी अधीक्षक को मिली, तो उन्हाेंने हेल्थ मैनेजर को फोन करके नर्स से बात कराने को कहा. नर्स ने अधीक्षक से भी बात करने से मना कर दिया. नाराज अधीक्षक डॉ मंडल अपराह्न करीब 3:45 बजे इमरजेंसी वार्ड पहुंचे और नर्स को जम कर लताड़ लगायी और हिदायत दी कि अगर इस तरह की गलती दोबारा हुई, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके बाद कैथेटर निकाला गया और परिजन लाश लेकर घर चले गये.
Advertisement
जेएलएनएमसीएच: मौत के बाद इमरजेंसी में हंगामा
भागलपुर: मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में लापरवाही का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को अपराह्न में मरीज की मौत के बाद कैथेटर नहीं निकाला, तो परिजनों ने जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. कैथेटर निकालने गये सीओटी के स्टॉफ को भी नर्सों ने कैथेटर निकालने से मना […]
भागलपुर: मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी में लापरवाही का सिलसिला टूटने का नाम नहीं ले रहा. शुक्रवार को अपराह्न में मरीज की मौत के बाद कैथेटर नहीं निकाला, तो परिजनों ने जेएलएनएमसीएच (मायागंज हॉस्पिटल) में जम कर हंगामा करना शुरू कर दिया. कैथेटर निकालने गये सीओटी के स्टॉफ को भी नर्सों ने कैथेटर निकालने से मना कर दिया. अधीक्षक ने फोन पर नर्स से बात करने का प्रयास किया, तो नर्स ने बात करने से इनकार कर दिया. नाराज अधीक्षक मौके पर पहुंचे और दोषी नर्स को जम कर लताड़ लगायी और चेतावनी देकर छोड़ दिया कि आइंदा इस तरह की गलती दोबारा हुई तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
पूर्णिया जिले के केला बानी गांव के लक्ष्मण कुमार महतो (55) को एक जून को मायागंज हॉस्पिटल के इमरजेंसी विभाग के सर्जरी में भरती कराया गया था. लक्ष्मण की इलाज के दौरान शुक्रवार को अपराह्न करीब ढाई बजे मौत हो गयी. इलाज के दौरान लक्ष्मण को कैथेटर लगा था. परिजन कैथेटर को निकालने का आग्रह सर्जरी वार्ड में तैनात नर्स से किया. नर्स ने कैथेटर निकालने से इनकार किया, तो उसने इसकी शिकायत अधीक्षक डॉ आरसी मंडल व कंट्रोल रूम के मैनेजर इरफान से की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement