अकबरनगर : प्रखंड के ईं चिचरौन गांव में नौ दिवसीय श्री महाविष्णु महायज्ञ को लेकर गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में कई आकर्षक झांकी, हाथी, घोड़े, गाजे-बाजे शामिल थे. सुबह करीब छह बजे सुलतानगंज गंगा घाट से बड़ी संख्या में महिलाओं ने स्नान कर कलश में गंगा जल भरा. इसके बाद करीब नौ किमी पैदल यात्रा कर सभी यज्ञ स्थल पर पहुंचे.
आयोजन समिति के सदस्य पूर्व मुखिया ओमदत्त चौधरी ने बताया कि यज्ञ स्थल पर कलश लेकर आने वाले श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. यज्ञ नौ दिनों तक चलेगी. जिसमें कई साधु-संत, महात्मा पधार रहे है. कलश यात्रा के दौरान कई गांवों में श्रद्धालुओं के लिए नींबू शबरत की व्यवस्था स्टॉल लगा कर किया गया था. झांकी में बिहार, ओडिशा, झारखंड के कलाकारों ने भाग लिया.