14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 करोड़ से सिवरेज प्लांट

घोषणा. मंत्री उमा भारती का सुलतानगंज को तोहफा सुलतानगंज : ‘गंगा चौपाल’ में सुलतानगंज पहुंची केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने सुलतानगंज को कई तोहफे देने की घोषणा की. उन्होंने घोषणा की कि सुलतानगंज में 20 करोड़ की राशि से सिवरेज प्लांट का निर्माण जल्द कराया जायेगा. गंगा में […]

घोषणा. मंत्री उमा भारती का सुलतानगंज को तोहफा

सुलतानगंज : ‘गंगा चौपाल’ में सुलतानगंज पहुंची केंद्रीय जल संसाधन, नदी विकास एवं गंगा संरक्षण मंत्री उमा भारती ने सुलतानगंज को कई तोहफे देने की घोषणा की. उन्होंने घोषणा की कि सुलतानगंज में 20 करोड़ की राशि से सिवरेज प्लांट का निर्माण जल्द कराया जायेगा. गंगा में नाले व कल-कारखाने का पानी नहीं गिरेगा. सिवरेज प्लांट के निर्माण के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है, जो जल्द ही धरातल पर उतरेगी.
श्रावणी मेला में गंगा किनारे हाोगी बेहतर सुविधा : मंत्री ने कहा कि विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में इस बार कांवरियों को कुछ नयापन देखने को मिलेगा. गंगा के किनारे बेहतर सुख-सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है. इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है. गंगा घाट पर ग्रीन शौचालय के साथ-साथ आधुनिक ठहराव स्थल की भी व्यवस्था होगी.
बिहार के सभी गंगा घाटों का होगा विाकस, सुलतानगंज होगा मॉडल : मंत्री ने कहा कि बिहार में सभी गंगा घाटों को विकसित करने की मंत्रालय ने योजना तैयार की है. आम लोगों से उन्होंने अपील करते हुए कहा गंगा को गंदा ना करें. गंगा से ही हमारे देश की पहचान है. गंगा घाट को पूरी तरह से विकसित करने के लिए कोई कमी नहीं होने दी जायेगी.
गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए शौचालय, पानी, बिजली सहित अन्य सुविधाओं के लिए भी ख्याल रखा जा रहा है. खास कर सुलतानगंज के गंगा घाट को मॉडल रूप में बनाया जायेगा.
गंगा व बाबा अजगैवीनाथ की पूजा : केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने सुलतानगंज में गंगा पूजन किया. इसके बाद अजगैवीनाथ मंदिर में उन्होंने बाबा अजगैवीनाथ की पूजा-अर्चना की. मौके पर जाह्नवी षेत्र पंडा कल्याण महासभा के अध्यक्ष प्र्रदीप झा, संजीव झा, अरूण झा आदि उपस्थित थे.
निर्मल होगा गंगा जल : मौके पर मंत्री ने कहा कि गंगा का पानी आज भी अमृत के समान है. गंगा के पानी को ऐसी निर्मल बनाने की योजना है कि उसे हर कोई पी सके. उन्होंने गंगा व गौ रक्षा के लिए लोगों से ईमानदारी से काम करने की अपील की. उन्होंने कहा कि गंगा में जो प्लास्टिक नहीं फेंकेंगे वही गंगा रक्षा कर सकते है.
अजगैवीनाथ मंदिर के पास आयेगी गंगा : मंत्री ने अजगैवीनाथ मंदिर के पास गंगा लाने का वादा किया. मौके पर डीएम आदेश तितरमारे, एसएसपी मनोज कुमार सहित कई वरीय अधिकारी, नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी आलोक कुमार आदि उपस्थित थे.
किया स्वागत : भाजपा के कार्यकर्ताओं ने मंत्री काे बुके देकर स्वागत किया. इस दौरान संजय चौधरी, डॉ मुनिलाल गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे.
गंगा घाट का भी होगा सौंदर्यीकरण
इस बार श्रावणी मेले में दिखेगा नयापन
गंगा चौपाल में कई लोगों ने रखे विचार
गंगा चौपाल में मंत्री के समक्ष शहर के प्रबुद्ध लोगों ने अपने विचार रखे. जनसंसद के अजीत कुमार ने कहा शौचालय का पानी आज भी खुले रूप से गंगा में बह रहा है. गंगा घाट पर श्रद्धालुओं के लिए समुचित सुविधा नहीं है. कल-कारखाने का पानी गंगा में जाने से गंगा का इको सिस्टम खराब हो रहा है. मंत्री ने कहा इन समस्याओं के निदान के लिए उनका मंत्रालय काम कर रहा है. जल्द ही नतीजे समाने आयेंगे. इसके लिए गंगा एक्ट बनाया जा रहा है.
जिससे गंगा को प्रदूषित करने के खिलाफ कड़े कानून का प्र्रावधान होगा. जदयू के एसके प्रोग्रामर ने कहा कि जहाज घाट व सीढ़ी घाट में महिलाओं के लिए कपड़ा बदलने की व्यवस्था नहीं है. मंत्री ने कहा कि गंगा घाट के सौंदर्यीकरण के दौरान जो कार्य होंगे, उसमें सारी सुविधा का ध्यान रखा गया है. जदयू नेता पवन केसान ने गंगा किनारे शहरों में कल-कारखानों पर रोक लगाने और गंगा को पर्यटक क्षेत्र के रूप में विकसित करने की मांग की. मंत्री ने कहा गंगा की सुरक्षा के लिए सब को आगे आना होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें