11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चौकीदार को बंधक बना पीटा, रोड जाम

घोघा थाने के चौकीदार द्वारा कथित तौर पर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने और उसकी पिटाई कर देने से बुधवार को ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. क्षेत्र में चल रहे शराब, कोयला सहित अन्य अवैध धंधे से लोगों में पहले से ही गुस्सा व्याप्त था. घोघा: घोघा थाने के चौकीदार […]

घोघा थाने के चौकीदार द्वारा कथित तौर पर ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने और उसकी पिटाई कर देने से बुधवार को ट्रैक्टर चालकों और स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. क्षेत्र में चल रहे शराब, कोयला सहित अन्य अवैध धंधे से लोगों में पहले से ही गुस्सा व्याप्त था.

घोघा: घोघा थाने के चौकीदार सुबोध पासवान पर बालू लदे ट्रैक्टरों से अवैध वसूली करने और चालकों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाते हुए चालक और स्थानीय लोगों ने बुधवार की सुबह सात बजे से घोघा-सन्हौला मुख्य मार्ग जाम कर दिया. इस दौरान लोगों ने चौकीदार को बंधक बना लिया और उसकी जम कर पिटाई कर दी.
पांच किमी तक लगा जाम : इधर जाम के कारण सड़क के दोनों ओर लगभग पांच किलोमीटर तक वाहनों की कतारें लग गयीं. जाम के कारण लोगों को इस भीषण गरमी में भारी परेशानी झेलनी पड़ी. तपती धूप में लोग पैदल चलने को मजबूर हुए. पांच घंटे तक जाम रहने के बाद दोपहर लगभग 12 बजे एसडीपीओ रामानंद कौशल मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया. उसके बाद लोगों ने जाम हटाया.
जाम कर रहे लोगों का कहना था कि हर दिन जानीडीह व नयाटोला की सीमा पर बालू लदे ट्रैक्टरों से चौकीदार सुबोध पासवान की मौजूदगी में कुछ दबंग अवैध वसूली करते हैं. बुधवार को भी यही हो रहा था.
हर खेप सौ रुपये की वसूली : कहलगांव के नंदगोला निवासी चालक संतोष यादव ने बताया कि मै नियमित रूप से गेरूआ नदी से बालू लाता हूं. जानीडीह व नयाटोला-ओलपुरा सीमा के पास चौकीदार सुबोध पासवान व अन्य लोग गाड़ियां से हर खेप 100 रुपये वसूलने के बाद ही आगे जाने देते हैं. आज चौकीदार मेरी गाडी के कागजात नहीं होने की बात कहकर पांच हजार रुपये मांगने लगा. इतने पैसे देने में असमर्थता जताने पर चौकीदार ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मेरी बेरहमी से पिटाई कर दी. इससे गुस्साये अन्य ड्राइवर व कुछ ग्रामीणों ने चौकीदार को बंधक बना लिया. उसके सहयोगी मौके से भाग निकले.
एसडीपीओ के समझाने पर लोगों ने हटाया जाम : कहलगांव से एसडीपीओ के आने और लोगों को कार्रवाई का भरोसा दिये जाने के बाद चौकीदार को मुक्त किया गया. हालांकि थाना में मामला दर्ज नहीं किया गया है.
कहते हैं स्थानीय लोग : ग्रामीणों का कहना है कि सुबोध चौकीदार मनमानी करता है. शराब सहित अन्य अवैध धंधा करने वालों से वह पैसे वसूलता है. कमीशन लेकर शराब की बिक्री कराता है. थाना में चौकीदार की ही चलती-बनती है. ग्रामीणों ने कहा कि यह सब बिना थाना प्रभारी की सहमति के नहीं चल सकता.
शिकायत मिलने पर होगी जांच : एसडीपीओ
कहलगांव के एसडीपीओ रामानंद कुमार कौशल ने कहा कि मैने घटना स्थल पर स्पष्ट तौर पर लोगों से कहा है कि अगर घोघा के थानाध्यक्ष से इस मामले में कोई शिकायत है तो लिखित रूप में दें. मामले की निष्पक्ष जांच होगी. यदि शिकायत सही पायी गयी, तो वरीय पदाधिकारी से उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए अनुशंसा की जायेगी.
साजिश कर रहे असामाजिक तत्व : थानाध्यक्ष
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर तेजी से जा रहा था. ड्यूटी पर तैनात चौकीदार ने उसे धीरे जाने को कहा, तो वह आक्रोशित हो गया. कुछ लोगों ने उसका साथ देकर माहौल खराब कर दिया. मैंने वहां जाकर मामला सुलझाया. चौकीदार को मैं अवैध काम के लिए क्यों प्रेरित करूंगा. असामाजिक तत्व साजिश कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें