Advertisement
दूसरे की माता, बहन, बेटी को अपनी समझो : साध्वी अखिलेश्वरी जी
अकबरनगर. अकबरनगर के आदर्श ग्राम श्रीरामपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में मंगलवार को कानपुर से पधारीं मानस माधुरी साध्वी अखिलेश्वरी जी ने रामकथा प्रवचन करते हुए कहा कि आज आज मानव मानवता को भूलता जा रहा है. आज का भाई भरत चरित सुनता तो है, लेकिन आचरण रावण जैसा कर रहा है. […]
अकबरनगर. अकबरनगर के आदर्श ग्राम श्रीरामपुर में चल रहे नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ में मंगलवार को कानपुर से पधारीं मानस माधुरी साध्वी अखिलेश्वरी जी ने रामकथा प्रवचन करते हुए कहा कि आज आज मानव मानवता को भूलता जा रहा है. आज का भाई भरत चरित सुनता तो है, लेकिन आचरण रावण जैसा कर रहा है. संपत्ति के लिए भाई को भी मारने में संकोच नही करता. साध्वी ने कहा दूसरे की मां, बहन, बेटी को अपनी मां, बहन, बेटी की दृष्टि से देखो.
इधर यज्ञ में आने वालों की भीड़ बढती जा रही है. श्रद्धालु हवन कुंड की परिक्रमा कर रहे है. प्रतिदिन संध्या आरती आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाता है. यज्ञ परिसर में लगे मेला का लोग खूब लुत्फ उठा रहे हैं. रासलीला, जादू, झुला, मौत कुआं, मीना बाजार आकर्षण के केंद्र हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement