भागलपुर : बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन की ओर से रविवार को वेराइटी चौक स्थित एक स्थानीय होटल में 2015-17 की कार्यकारिणी समिति की नौंवी बैठक सह भागलपुर प्रमंडल का प्रमंडलीय अधिवेशन हुआ. अधिवेशन का उद्घाटन राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कमल नोपानी, महिला समिति की राष्ट्रीय महामंत्री सुषमा अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष निर्मल झुनझुनवाला, मेयर दीपक भुवानिया, नगर शाखा अध्यक्ष श्रवण बाजोरिया, युगल किशोर अग्रवाल, डॉ पवन पोद्दार, भीम प्रसाद टिबड़ेवाल ने संयुक्त रूप से किया.
अतिथियों का स्वागत गोपाल खेतड़ीवाल ने किया, तो अध्यक्षता श्रवण बाजोरिया ने की. श्री बाजोरिया ने कहा कि हमलोगों को एकता बनाने की जरूरत है. तभी समाजिक रूप से हम आगे बढ़ सकेंगे. फिर राजनीतिक रूप से बढ़ने से कोई नहीं रोक सकेगा. सामाजिक रूप से मजबूत होने के लिए दहेज प्रथा, आडंबर एवं खर्चीली शादी को नियंत्रित करना होगा. नगर शाखा महामंत्री रोहित झुनझुनवाला ने सम्मेलन के सेवा कार्यों की जानकारी दी. उन्होंने सफाईकर्मी को कंबल वितरण करने पर नगर निगम प्रशासन ने सराहना की. संरक्षक रामगोपाल पोद्दार ने कहा कि सम्मेलन में समाज के अधिक से अधिक सदस्य बने. समाज के संबंधित लोगों का जितना भी संगठन है, वह सम्मेलन का सहयोगी बने. तभी मजबूती आयेगी और राजनीतिक चेतना जगेगी.