भागलपुर: लोकसभा चुनाव 2014 के लिए वोटर नहीं बन पाये मतदाताओं को इस बार भी मतदान से वंचित ही रहना होगा. यदि किसी कारणवश किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पाया है गलत हो गया है, तो अब इसमें सुधार नहीं हो सकता है.
अब इसके लिए फार्म जमा नहीं लिया जा रहा है. हालांकि निर्वाचन आयोग के अनुसार नामांकन दाखिल करने के समय तक मतदाता सूची में सुधार हो सकता है, लेकिन जिला में इसका पालन नहीं हो रहा है. मतदाता सूची में सुधार के लिए फार्म नहीं लेने के पीछे तर्क दिया जा रहा है कि फॉर्म तो जमा लिया जा सकता है, लेकिन उसका नाम मतदाता सूची में नहीं जुड़ पायेगा. क्योंकि इसकी प्रक्रिया थोड़ी लंबी है और अब लगभग सभी कर्मचारियों की डय़ूटी विभिन्न कोषांगों में लगायी जा चुकी है और नामांकन दाखिल करने के तीन दिन बाद मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना होता है. ऐसे में फार्म की जांच आदि में ही तीन दिन बीत जायेंगे.
यही वजह है कि फिलहाल मतदाता सूची में सुधार के लिए फार्म जमा नहीं लिये जा रहे हैं. हालांकि पदाधिकारी ने बताया कि 9 व 10 मार्च को जमा हुए फार्म की इंट्री मतदाता सूची में की जा रही है और उन्हें फोटो युक्त पहचान पत्र भी मिल जाये इसका भी पूरा प्रयास किया जा रहा है. इस संबंध में पूछने पर डीएम बी कार्तिकेय ने कहा कि फार्म जमा हो जायेगा, लेकिन अब फार्म जमा करने वालों के नाम मतदाता सूची में आ पायेंगे कि नहीं यह कहा नहीं जा सकता. फार्म जमा कराने के बाद उसकी जांच आदि की प्रक्रिया होती है, जो थोड़ी लंबी है. अधिकांश कर्मचारियों की डय़ूटी विभिन्न कोषांगों में होने के कारण समय पर जांच की प्रक्रिया पूरा होना संभव नहीं है. शायद इसी वजह से कर्मचारी फार्म नहीं ले रहे होंगे. वह फार्म जमा करने व मतदाता सूची में नाम जोड़ने के हर संभव प्रयास के लिए निर्देश देंगे.