13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घर ही नहीं, शहर भी संभालेगी नारी शक्ति

महिलाओं के हाथ में कमान. भागलपुर के चार नगर िनकायों के 116 वार्डों में 70 महिला प्रत्याशियों ने मारी बाजी मेयर-िडप्टी मेयर कौन, अटकलें तेज भागलपुर : भागलपुर के चारों नगर निकाय का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही जीत-हार की तमाम आशंकाओं के बादल छंट गये. सभी नगर निकाय में महिला […]

महिलाओं के हाथ में कमान. भागलपुर के चार नगर िनकायों के 116 वार्डों में 70 महिला प्रत्याशियों ने मारी बाजी

मेयर-िडप्टी मेयर
कौन, अटकलें तेज
भागलपुर : भागलपुर के चारों नगर निकाय का चुनाव मंगलवार को संपन्न हो गया. इसके साथ ही जीत-हार की तमाम आशंकाओं के बादल छंट गये. सभी नगर निकाय में महिला प्रत्याशियों का दबदबा रहा. भागलपुर नगर निगम में डिप्टी मेयर प्रीति शेखर सहित 36 महिलाएं जीत दर्ज कर आयी हैं. 19 अल्पसंख्यक प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है. आंकड़ों को देखें, तो महापौर बनाने में महिलाओं की बड़ी भूमिका हो सकती है.
घर ही नहीं…
मतगणना में नगर निगम के वार्ड-50 व 37 का चुनाव परिणाम अंत तक रोचक बना रहा. गिनती के दौरान पूरा शहर यह जानने को बेताब रहा कि चर्चित चेहरों में कौन जीते-कौन हारे. विजेता व रनर प्रत्याशी का बूथ वाइज वोट का अंतर कम होने से समर्थकों की सांसें अटकी रही. मतगणना को लेकर सुबह सात बजे से ही विभिन्न वार्ड के प्रत्याशी समर्थक सड़क पर डटे रहे और उन्होंने धूप की तपिश की परवाह किये बगैर प्रत्याशी को जीत की माला पहनाने व होली खेलने तक रुके रहे.
8.49 बजे शुरू हुई वोटों की गिनती
जिला स्कूल मतगणना केंद्र में मंगलवार की सुबह 8.49 बजे मतगणना शुरू हुई. इस दौरान स्कूल के बाहर लोगों का हुजूम उमड़ा था. सभी लोगों को मुख्य गेट के बाहर ही रोक कर रखा गया था. वहां से केवल प्रत्याशी या उसके अभिकर्ता या मतगणना एजेंट को ही जारी पास से अंदर जाने दिया जा रहा था. उनके लिए भी बांस की पूरी बैरिकेडिंग की गयी थी.
भीड़ के दबाव के कारण दिया गया सर्टिफिकेट
दोपहर डेढ़ बजे मतगणना का काम पूरा होने पर आंकड़े को दुरुस्त करके प्रत्याशियों के जीत-हार की अंतिम जांच होने लगी. इतने में धूप में खड़े समर्थक प्रत्याशियों की जीत की खुशी मनाने को बेताब होने लगे. उनकी बेताबी से जिला स्कूल के गेट पर खड़े समर्थक आपा खोने लगे. यह भांपते हुए डीएसपी सिटी शहरयार अख्तर व इंस्पेक्टर(विधि व्यवस्था) विजय कुमार निर्वाची पदाधिकारी कार्यालय में आये और जल्द जीत सर्टिफिकेट देने के लिए कहने लगे, ताकि गेट की भीड़ कम हो. इस तरह सर्टिफिकेट देने की शुरुआत की गयी.
वार्ड हैं भागलपुर नगर िनगम में
मत गिनती की टेबल : 28
मतों की गिनती : राउंड 10
नवगछिया नगर पंचायत
मुख्य पार्षद इंद्र देवी महज तीन मतों से हारीं
जदयू की पूर्व जिलाध्यक्ष व उनके पति भी हारे
भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद मंडल भी हारे
भाजपा नेता उमेश सिंह की पत्नी लालमुनी जीतीं
सुलतानगंज नगर परिषद
निवर्तमान सभापति दयावती दूसरी बार जीतीं
उपसभापति के पति मनोज कुमार भी जीते
सर्वाधिक मत 794 से जीते मनीष
कहलगांव नगर पंचायत
भाजपा नगर अध्यक्ष रामकुमार पाठक व जदयू नगर अध्यक्ष संजय कुमार को करारी हार का सामना करना पड़ा
कहलगांव के विधायक सदानंद सिंह के छोटे भाई सह नगर पंचायत कहलगांव के निवर्तमान अध्यक्ष अरबिंद कुमार सिंह ने जीत का चौका लगाया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें