29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिग्गजों की हार, नये चेहरों पर जनता का भरोसा

निकाय चुनाव. अप्रत्याशित रहा नवगछिया नगर पंचायत का चुनाव परिणाम, होगी युवाओं की टीम नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत का चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहा. नगर पंचायत की राजनीति के कई दिग्गज इस बार चुनाव हार गये. नगर पंचायत के पार्षदों की जीत कर आयी टीम में नये चेहरों की भरमार है. जानकारों का कहना है […]

निकाय चुनाव. अप्रत्याशित रहा नवगछिया नगर पंचायत का चुनाव परिणाम, होगी युवाओं की टीम

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत का चुनाव परिणाम अप्रत्याशित रहा. नगर पंचायत की राजनीति के कई दिग्गज इस बार चुनाव हार गये. नगर पंचायत के पार्षदों की जीत कर आयी टीम में नये चेहरों की भरमार है. जानकारों का कहना है मतदाताओं ने नवगछिया शहर को सुंदर बनाने के लिए नये चेहरों पर भरोसा किया है. इतना बदलाव तभी होता है जब आम जनता के मन में विकास की ललक हो.
दिग्गज जो चुनाव हार गये : वार्ड नंबर 12 से जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष शांति देवी और उनके पति जदयू के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र कुमार सिंह भी चुनाव हार गये हैं. भाजपा के नवगछिया जिलाध्यक्ष विनोद कुमार मंडल को भी वार्ड नंबर 22 से हार का सामना करना पड़ा . नगर पंचायत की निवर्तमान मुख्य पार्षद व जदयू के नवगछिया जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह निषाद की पत्नी इंद्रा देवी भी अपनी सीट नहीं बचा पायीं. लगातार दो बार से जीत रहे जदयू नेता ज्ञानसक सिंह भी चुनाव हार गये. दो बार पार्षद रहे मो मोहीउद्दीन व उनकी पत्नी दोनों अगल-आग वार्डों से चुनाव लड़ रहे थे, दोनों की हार हुई है.
सीट बचाने में जो कामयाब रहे : नवगछिया नगर पंचायत के हृदय स्थल वार्ड नंबर 21 से रंजीत भगत अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं. यहां से उनकी पत्नी वार्ड पार्षद थीं. वार्ड नंबर तीन पर पत्थरबाजी और इवीएम तोड़े जाने की घटना के बाद भी यहां से वार्ड पार्षद रहे भाजपा नेता उमेश सिंह की पत्नी लालमुनी देवी चुनाव जीत गयीं. जदयू जिलाध्यक्ष चंदेश्वरी प्रसाद सिंह के भाई सुभाष सिंह भी अपनी सीट बचाने में सफल रहे. नगर पंचायत में गहरी पैठ रखने वाले निवर्तमान उपमुख्य पार्षद अरुण कुमार यादव उर्फ केडी के पुत्र अजय कुमार यादव वार्ड नंबर 16 से जीते. मालूम हो कि इस बार केडी चुनावी मैदान में नहीं थे. कुछ और लोग हैं जो अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे हैं.
23 में से 13 पार्षद महिला : नगर पंचायत की 23 सीटों में से 13 पर महिला प्रत्याशियों ने जीत दर्ज की है.
नये चेहरों में तीन 23 साल से कम उम्र के
वार्ड नंबर 22 से राजद के दिवंगत बाहुबली नेता विनोद यादव के पुत्र अभिषेक रमण उर्फ टीएन यादव ने जीत हासिल की है. टीएन 22 वर्ष के हैं. वार्ड नंबर 17 से जीती डबलू यादव की पत्नी प्रीति कुमारी भी 22 वर्ष की हैं. वार्ड नंबर 18 से जीत कर आयीं भाजपा के नगर अध्यक्ष मुकेश राणा की पत्नी चंपा कुमारी भी 23 वर्ष की हैं. इनके अलावा जीते प्रत्याशियों में कई 35 वर्ष से कम उम्र के हैं. यानी इस बार नगर पंचायत की टीम युवा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें