कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव के चुनावी अखाड़े में एक ही परिवार के चार सदस्य- मां, बेटी, दामाद व बहू उतरे थे. पासपती देवी वार्ड नंबर 14 से, उनकी बेटी बबीता देवी वार्ड 09 से, उनके दामाद निर्वतमान वार्ड सदस्य राजकुमार सरसहाय वार्ड 12 से और बहू रूबी कुमारी वार्ड 07 से चुनाव लड़ रहे थे. पासपती देवी 60 मतों से और उनकी बेटी ने 93 मतों से जीत दर्ज की. वहीं दामाद दुसरे स्थान पर और बहू तीसरे स्थान पर रहीं. मां-बेटी ने अपने निजी वार्ड छोड़ कर दूसरे वार्ड से चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. उनकी बेटी बबीता देवी अपने पति निवर्तमान वार्ड सदस्य राजकुमार सरसहाय की सीट से चुनाव में उतरी थीं.
Advertisement
मां, बेटी, दामाद व बहू में दो जीते
कहलगांव : नगर पंचायत कहलगांव के चुनावी अखाड़े में एक ही परिवार के चार सदस्य- मां, बेटी, दामाद व बहू उतरे थे. पासपती देवी वार्ड नंबर 14 से, उनकी बेटी बबीता देवी वार्ड 09 से, उनके दामाद निर्वतमान वार्ड सदस्य राजकुमार सरसहाय वार्ड 12 से और बहू रूबी कुमारी वार्ड 07 से चुनाव लड़ रहे […]
जीत की हैट्रिक लगा चुके भाभी-देवर चौका मारने से चूके : कहलगांव. पिछले 15 वर्षों में लगातार तीन बार जीत कर हैट्रिक लगाने वाली साधना देवी व उनके देवर निवर्तमान नपं उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल इस बार जीत का चौका लगाने से चूक गये. सीट बदल-बदल कर वार्ड नंबर सात, नौ और 12 से भाभी-देवर जीत दर्ज कर चुके थे. साधना देवी पूर्व में नगर पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. आरक्षण रोस्टर के दायरे में सीट आ जाने के कारण इस बार सीट अदला-बदली करते हुए साधना देवी वार्ड 07 और उनके देवर वार्ड 12 से उतरे थे. साधना देवी को श्वेता गुप्ता ने 206 मतों से हराया, वहीं निवर्तमान उपाध्यक्ष श्याम प्रसाद मंडल वार्ड 12 में तीसरे स्थान पर रहे.
नपं कहलगांव में 13 नये चेहरे जीते
नगर पंचायत कहलगांव के इस चुनाव में 13 नये चेहरे ने जीत दर्ज कीृ. इनमें निवर्तमान वार्ड सदस्यों के पति व पत्नी भी शामिल हैं. वार्ड 01 से अंगूरी बेगम, 02 से मो शहनवाज उर्फ़ सन्नो, 03 से भारती देवी, 04 से अजय कुमार मंडल, 05 से रुपाली वर्मा, 07 से श्वेता गुप्ता, 08 से सीताराम सहनी, 09 से बबीता देवी, 10 से नूतन कुमारी, 11 से संतोष कुमार सहनी, 12 से अक्षय कुमार सिंह, 14 से पासपती देवी, 15 से मनोज कुमार चौधरी ने पहली बार जीत हासिल की है. इनमें छह नये निवर्तमान वार्ड सदस्यों के पति या पत्नी हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement