भागलपुर : चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार को शाम झमाझम बारिश और तेज हवा से लोगों को राहत मिली. हालांकि बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव भी हो गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ एमएम बारिश हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा. […]
भागलपुर : चिलचिलाती धूप के बाद मंगलवार को शाम झमाझम बारिश और तेज हवा से लोगों को राहत मिली. हालांकि बारिश के कारण शहर में कई जगह जलजमाव भी हो गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आठ एमएम बारिश हुई. मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.0 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस रहा.
हवा की गति 1.0 किलोमीटर प्रति घंटा रही. आद्रता 87 प्रतिशत रही.
आज भी हो सकती है बारिश : मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी बादल छाये रहेंगे. बारिश भी हो सकती है. इससे उमस भरी गरमी की संभावना है. गुरुवार को आसमान साफ रहेंगे, लेकिन भीषण गरमी की संभावना है. शुक्रवार को तापमान में गिरावट होगी. इसके साथ बारिश की संभावना है.