चुनाव. निवर्तमान मेयर गये पटना, रणनीति पर होगी चर्चा
Advertisement
दिल्ली व पटना से पार्षदों के मोबाइल पर आने लगे कॉल
चुनाव. निवर्तमान मेयर गये पटना, रणनीति पर होगी चर्चा भागलपुर : चुनाव जीतने के साथ ही नये पार्षदों के मोबाइल पर दिल्ली और पटना से फोन आना शुरू हो गया है. फोन बधाई के साथ आगे के रणनीति मंत्र के लिए भी था. वैसे दिल्ली और पटना के कई बड़े नेताओं के करीबी लोग भी […]
भागलपुर : चुनाव जीतने के साथ ही नये पार्षदों के मोबाइल पर दिल्ली और पटना से फोन आना शुरू हो गया है. फोन बधाई के साथ आगे के रणनीति मंत्र के लिए भी था. वैसे दिल्ली और पटना के कई बड़े नेताओं के करीबी लोग भी पार्षद बने हैं. वैसे इस बार भी मेयर की सीट महागंठबंधन के पास रहे इसकी कोशिशें तेज हो गयी हैं. यहां तक कि डिप्टी मेयर की सीट भी इधर ही रहे इसके लिए कोशिश तेज हो गयी है. सूत्रोंं की माने तो इसके लिए निवर्तमान मेयर दीपक भुवानिया कोशिश में लगे हैं.
वह पटना के लिए रवाना भी हो गये हैं. चर्चा यह है कि प्रदेश नेतृत्व ने इसका भार श्री भुवानिया पर दिया है. चर्चा यह भी है कि बुधवार को ही कई पार्षद बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं. चर्चा यह है कि दिल्ली और पटना के भाजपा नेता ने भी इस ओर ध्यान देना शुरू कर दिया है. वहीं इस चर्चा को अभी इसलिए बल मिला है कि 26 मई को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन भागलपुर आ रहे हैं.
दीपक भुवानिया ने सभी पार्षदों को दी बधाई. निवर्तमान मेयर दीपक भुवानियां ने सभी जीते हुए पार्षदों को बधाई दी है. बधाई संदेश में उन्होंने कहा कि सभी पार्षद मिल कर शहर के विकास को गति प्रदान करेंगे. शहर स्मार्ट सिटी बनने जा रहा है. सभी स्मार्ट सिटी के पार्षद कहे जायेंगे. आप की जिम्मेवारी भी बढ़ेगी. इस जिम्मेवारी में आप खरा उतरने का पूरा प्रयास करें.
रणनीतिकार के लिए भी डिप्टी मेयर की पहली पसंद राजेश वर्मा
वहीं डिप्टी मेयर के खेल में भाजपा और महागंठबंधन की ओर से तैयारी शुरू हो गयी है. चर्चा यह है कि डिप्टी मेयर के लिए भाजपा और महागंठबंधन के नेताओं की भी पहली पसंद राजेश वर्मा हैं. मेयर पद के लिए भाजपा की ओर से जिप अध्यक्ष की पत्नी सीमा साह प्रबल प्रत्याशी मानी जा रही हैं. चर्चा यह भी है कि जो मुसलिम पार्षद जीत कर आये हैं और उनके लिए भी दोनों में से एक पद हो. वहीं इनकी संख्या 19 के करीब है. यह भी चर्चा छन कर आ रही है कि मेयर और डिप्टी मेयर बनाने के खेल में दीपक भुवानिया का अहम रोल रहेगा. चर्चा यह भी है कि श्री भुवानिया की पहली पसंद वार्ड 16 से जीतीं मो इबरार हुसैन उर्फ बेला की बहन फरीदा आफरीन हैं. वहीं डिप्टी मेयर में राजेश वर्मा उनकी पसंद हैं. वैसे राजेश वर्मा के चुनाव प्रचार के दो दिन खुद दीपक भुवानियां ने पूरी कोशिश की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement