29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गरमी की परवाह नहीं, घंटों डटे रहे समर्थक

हर घोषणा पर कोई खुश, तो कोई मायूस भागलपुर : नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8.49 बजे से शुरू हुई. मतगणना का रुझान जानने के लिए लोगों व प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ सुबह से मतगणना स्थल के पास जमा होने लगी. प्रशासन की चौकस व्यवस्था के चलते कोई भी अनधिकृत […]

हर घोषणा पर कोई खुश, तो कोई मायूस

भागलपुर : नगर निगम चुनाव की मतगणना मंगलवार को सुबह 8.49 बजे से शुरू हुई. मतगणना का रुझान जानने के लिए लोगों व प्रत्याशियों के समर्थकों की भारी भीड़ सुबह से मतगणना स्थल के पास जमा होने लगी.
प्रशासन की चौकस व्यवस्था के चलते कोई भी अनधिकृत व्यक्ति बिना प्रवेश पत्र की मतगणना हाल में प्रवेश नहीं कर सका. लोग मतगणना केंद्र जिला स्कूल के बाहर खड़े होकर परिणाम की जानकारी लेते रहे.
मतगणना केंद्र के बाहर लगे लाउडस्पीकर पर उद्घोषणा सुनने के लिए लोग अलर्ट हो जाते थे. इतना ही नहीं लोग अपने वार्ड के अलावा दूसरे वार्ड के नतीजे भी एक दूसरे से पूछते व जानते नजर आये. मतगणना केंद्र के बाहर खड़े लोगों की मोबाइल भी रह-रह कर बजती रही और फोन करनेवालों को लोग वहां की स्थिति से अवगत कराते रहे. लोगों में यहां के नतीजे के साथ-साथ अगले मेयर और डिप्टी मेयर को लेकर भी उत्सुकता थी.
प्रत्याशियों के समर्थकों और आम लोगों पर नहीं पड़ा धूप का असर
लाउडस्पीकर की आवाज पर हो रहे थे अलर्ट
मोबाइल पर पूछते रहे ताजा रुझान
मतगणना केंद्र जिला स्कूल तक जो नहीं पहुंचे सके थे, तो वे लोग मतगणना स्थल पर समर्थक और कार्यकर्ताओं से फोन पर ताजा रुझान लेते रहे. इस बीच कई आगे चल रहे प्रत्याशियों के पिछड़ने की भी अफवाह उड़ती रही.
यात्रियों और मरीजों को हुई परेशानी
खलीफाबाग चौक से दीपनगर जाने वाले रास्ते पर आवागमन बंद होने से मरीजों और उनके परिजनों को खासी परेशानी हुई. यहां कई नामचीन चिकित्सकों की क्लिनिक है, जहां तक पहुंचने के लिए उन्हें दूसरे रास्ते होकर जाना पड़ा. गलियों में भी जाम की स्थिति बनती रही. आखिरी परिणाम आने के बाद जब भीड़ छंटी, तो यातायात शुरू हुआ.
सुस्त रहा बाजार
मतगणना के कारण बाजार सुस्त रहा. व्यापारियों ने प्रतिष्ठान खोले. लेकिन, आम दिनों की तुलना खरीदार कम जुटे. व्यापारी टीवी पर मतगणना का रुझान देखते रहे. इधर, चाय दुकानों व ठंडे पेय पदार्थ की दुकानों पर ज्यादा भीड़ रही. यहां लोग हार जीत का गणित लगाते रहे.
पेयजल की कमी, नाश्ता के लिए पुलिस में विवाद
मतगणना केंद्र पर पेयजल की व्यवस्था समय पर नहीं की गयी थी. पेयजल की व्यवस्था बाद में की गयी, लेकिन लाेगों की संख्या के आगे कम पड़ गया. इसी क्रम में नाश्ता पैकेट लेने को लेकर पुलिस के बीच विवाद हो गया. एक पुलिसकर्मी ने पदाधिकारी के सामने ही अपना आक्रोश व्यक्त किया.
प्रत्याशी को बैठने की व्यवस्था नहीं
मतगणना केंद्र पर अव्यवस्था का आलम था. पंडाल तो बनाये गये थे, लेकिन इसमें पदाधिकारियों की लग्जरी गाड़ियां रखी थी. प्रत्याशियों के बैठने की कोई व्यवस्था नहीं थी. प्रत्याशी पेड़ के नीचे बैठे थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें