18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इवीएम तोड़ी, पुलिस पर पथराव

नगर निकाय चुनाव. नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड 03 के दो नंबर बूथ पर उपद्रव नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में गजाधर भगत महाविद्यालय स्थित बूथ नंबर दो पर कथित रूप से फर्जी मतदान से गुस्साये प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया. लोगों ने इवीएम तोड़ डाली और पुलिस-प्रशासन पर […]

नगर निकाय चुनाव. नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड 03 के दो नंबर बूथ पर उपद्रव

नवगछिया : नवगछिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 03 में गजाधर भगत महाविद्यालय स्थित बूथ नंबर दो पर कथित रूप से फर्जी मतदान से गुस्साये प्रत्याशियों के समर्थकों ने जमकर उपद्रव किया. लोगों ने इवीएम तोड़ डाली और पुलिस-प्रशासन पर जमकर पथराव किया, जिसमें नवगछिया के एसडीओ डॉ आदित्य प्रकाश जख्मी हो गये. उनके हाथ में चोट आयी है. आक्रोशित लोगों ने नवगछिया के एसपी पंकज सिन्हा के साथ भी दुर्व्यवहार किया. कुछ पुलिसकर्मियों को भी चोटें आयी हैं.
इसके बाद पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल व नवगछिया पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा. पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किये गये हरि सिंह, महेश कुमार, उदय
सिंह, अजीत कुमार और नवीन कुमार नवगछिया के मील टोला के निवासी हैं.
डेढ़ सौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू घटना के संबंध में पीठासीन पदाधिकारी व सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिखित बयान पर करीब 150 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया देर शाम शुरू कर दी गयी थी.
वार्ड 03 के बूथ नंबर दो पर आज फिर से होगा मतदान
उपद्रवियों द्वारा इवीएम तोड़ दिये जाने के कारण निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने बूथ नंबर दो का मतदान रद्द कर दिया. इस बूथ पर सोमवार को पुनः मतदान कराने की घोषणा की है. इसके लिए उन्होंने चुनाव कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी है.
मतदान के साथ ही शुरू हो गया विवाद : वार्ड 03 के बूथ नंबर दो पर सुबह सात बजे मतदान शुरू होते ही विवाद होने लगा था. वार्ड 03 से मील टोला निवासी व निवर्तमान पार्षद उमेश सिंह की पत्नी लालमनी देवी, जदयू नेता हुलास सिंह की पत्नी नीलम देवी, बाहूबली राजद नेता रहे स्व विनोद यादव की पत्नी सोनी देवी, जदयू नेता शाहिद रजा की मां हैबुलनिशा, राबो देवी, उमा देवी, मनोज झा की पत्नी वंदना देवी प्रत्याशी हैं.कहा जा रहा है कि मतदान शुरू होते ही दो नंबर बूथ पर वार्ड 03 से बाहर के रसलपुर गांव के मतदाता वोट डालने आने लगे. जब अन्य प्रत्याशियों के एजेंटों ने विरोध किया,
तो पदाधिकारियों ने इस बात की छानबीन की कि रसलपुर से आ रहे मतदाताओं के नाम वार्ड नंबर तीन में हैं या नहीं. पता चला कि उनके नाम यहां के वोटर लिस्ट में हैं. इसके बाद पदाधिकारियों ने कहा कि जिनके नाम वोटर लिस्ट में हैं, वे यहां मतदान कर सकते हैं. उनका कहना था कि यदि वोटर लिस्ट में गड़बड़ी थी, तो इसे प्रत्याशियों को चुनाव के पूर्व ही ठीक कराया जाना चाहिए था.
खास प्रत्याशी के पक्ष में बाेगस वोटिंग कराने का आरोप : प्रत्याशी लालमनी देवी के समर्थकों का आरोप था कि पुलिस पदाधिकारी प्रत्याशी सोनी देवी के पक्ष में बोगस मतदान करा रहे हैं. इसके बाद आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चला तो वह इवीएम टूटने और पत्थरबाजी तक जारी रहा.
पुनर्मतदान की तैयारी पूरी : वार्ड नंबर तीन के बूथ नंबर दो पर पुनर्मतदान की तैयारी पूरी कर ली गयी है. निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है. पुनर्मतदान के लिए पीठासीन पदाधिकारी के रूप में मवि औलियाबाद झंडापुर के सहायक शिक्षक कालीकांत पाठक को प्रतिनियुक्त किया गया है. सुल्तानगंज के गणपति मवि के शिक्षक सुधीर कुमार,
शाहकुंड मवि दाराधी के शिक्षक रंजीत कुमार रजक, भागलपुर स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सरोवर यादव को क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय मतदान पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किये गये हैं. रेलवे कॉलोनी बिहपुर के मुस्ताक आलम और प्रखंड कॉलोनी मवि के शिक्षक रमण कुमार को सुरक्षित मतदान पदाधिकारी बनाया गया है. विपिन कुमार राय ने स्पष्ट किया है चुनाव वार्ड नंबर तीन की मतदाता सूची के आधार पर ही कराया जायेगा.
सख्ती से नहीं लागू की गयी धारा 144
वार्ड नंबर तीन के दो नंबर बूथ पर सुबह से ही आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया था. बूथ के ईर्द गिर्द प्रत्याशियों के समर्थक मंडरा रहे थे. लेकिन, पुलिस ने इसका सख्ती से विरोध नहीं किया. जीबी कॉलेज मैदाwन परिसर में धारा 144 लागू की गयी थी, लेकिन पुलिस ने सख्ती से इसका इस्तेमाल नहीं किया.
निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय ने कहा कि एक ओर वरीय प्रशासनिक पदाधिकारी, एसपी, एसडीपीओ विधि व्यवस्था को संभालने में लगे थे तो नवगछिया पुलिस जिला के एक वरीय पदाधिकारी अपनी गाड़ी में ही बैठे रहे. उनकी शिथिलता के कारण इस तरह की घटना सामने आयी. उन्होंने कहा कि वरीय पदाधिकारियों को रिपोर्ट भेजी गयी है. यदि जांच कराने निर्देश मिला, तो उक्त पदाधिकारी की कार्यशैली भी सामने लाया जायेगी.
नवगछिया के एसडीओ जख्मी, एसपी से किया दुर्व्यवहार, पांच गिरफ्तार
कैसे बेकाबू हुई स्थिति
गजाधर भगत कॉलेज में बूथ नंबर दो पर सुबह से ही पुलिस-प्रशासन के पदाधिकारियों को तरह-तरह की सूचनाएं मिल रही थीं. कुछ प्रत्याशियों की शिकायत थी कि वोटर लिस्ट में वैसे मतदाताओं के नाम शामिल कर दिये गये हैं, जो इस वार्ड के नहीं हैं. वैसे लोग वोट भी डाल रहे हैं.
सुबह 10:00 बजे : मील टोला के कुछ प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों ने वैसे मतदाता जिनके नाम तो यहां की मतदाता सूची में थे, लेकिन उनके घर इस वार्ड में नहीं हैं, के वोट डालने का विरोध शुरू कर दिया. इसके बाद विभिन्न प्रत्याशियों के पोलिंग एजेंटों के बीच नोकझोंक होने लगी. इसकी सूचना नवगछिया एसपी पंकज कुमार सिन्हा, एसडीओ आदित्य प्रकाश, निर्वाची पदाधिकारी विपिन कुमार राय को दी गयी. मौके पर पहुंचे एसपी ने कहा कि वोटर लिस्ट में जिनके नाम हैं, वे मतदान करेंगे. यदि आपत्ति थी, तो पहले आवेदन देकर मतदाता सूची में सुधार कराया जाना चाहिए था. विरोध कर रहे पोलिंग एजेंटों को हिदायत देकर एसपी वहां से लौट गये.
10:30 बजे : उनके जाने के आधे घंटे बाद करीब 10:30 बजे एक बार फिर बूथ नंबर दो पर पोलिंग एजेंट व मतदाताओं में झड़प की स्थिति बन गयी. कुछ प्रत्याशियों के समर्थक जीबी कॉलेज के मैदान में आकर नारेबाजी करने लगे. इसी दौरान कुछ ने इवीएम को जमीन पर पटक कर तोड़ दिया. इसकी सूचना मिलते ही नवगछिया एसपी, एसडीपीओ, एसडीओ, निर्वाची पदाधिकारी पुलिस बल के साथ बूथ पर पहुंचे.
10:40 बजे : एसपी ने इवीएम तोड़े जाने को लेकर पोलिंग एजेंटों से जवाब तलब किया और इवीएम तोड़ने के आरोप में एक पोलिंग एजेंट को गिरफ्तार कर लिया.
10:45 बजे : आक्रोशित लोगों ने एक प्रशासनिक पदाधिकारी के वाहन को घेर लिया. वहां मौजूद एसपी, एसडीपीओ व एसडीओ लोगों को समझा ही रहे थे कि लोग काफी आक्रोशित हो गये. इसके बाद पुलिस ने एक प्रत्याशी के परिजन व निवर्तमान वार्ड पार्षद उमेश सिंह को हिरासत में ले लिया. इससे उनके समर्थक भड़क गये और पुलिस पर टूट पड़े. एसपी पंकज सिन्हा को भी उग्र भीड़ ने निशाना बनाया, जिससे वह चोटिल हो गये. एसडीओ आदित्य प्रकाश के बायें हाथ में चोट लगी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए लाठी चार्ज शुरू कर दिया. इसकी प्रतिक्रिया में लोग पुलिस पर पथराव करने लगे, जिससे पुलिस को पीछे हटना पड़ा.
एसडीपीओ ने बुलाया फोर्स
स्थिति अनियंत्रित होने पर एसडीपीओ मुकुल कुमार रंजन ने बाजार में अन्य जगहों पर चुनाव ड्यूटी में लगाये गये पुलिस बलों को बुलाया, जिनमें करीब 40 मोटरसाइकिल सवार पुलिस जवान भी थे. उनके आने के बाद पुलिस ने उग्र हो चुकी भीड़ को खदेड़ दिया.
बूथ नंबर तीन से भाग गये मतदाता, रुका मतदान : इस घटना के बाद डरे सहमे कॉलेज में ही बने बूथ संख्या तीन के मतदाता भी भाग कर अपने-अपने घर चले गये. करीब डेढ़ घंटे तक तीन नंबर बूथ पर भी मतदान रुका रहा. इसके बाद एसडीओ ने एक टीम बनाकर ग्रामीणों से बात की और उनसे तीन नंबर बूथ पर वोट डालने की अपील की. तब उस बूथ पर मतदान शुरू हुआ.
शाम पांच बजे तक बूथ पर कैंप करते रहे एसपी : घटना के बाद एसपी शाम पांच बजे तक जीबी कॉलेज परिसर में ही कैंप करते रहे. टूटी हुई इवीएम को पीठासीन पदाधिकारी सदानंद सिंह ने मतदान नियंत्रण कक्ष नवगछिया में जमा कराया.
नवगछिया में 67 फ़ीसदी मतदान : वार्ड नंबर 03 के बूथ नंबर दो पथराव व इवीएम तोड़े जाने की घटना के अलावा अन्य जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण रहा. देर शाम निर्वाचन कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार नगर पंचायत में करीब 67 फीसदी मतदान हुआ. इवीएम में गड़बड़ी के कारण तीन बूथों पर मतदान देर से शुरू हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें