भागलपुर : बिहार कृषि विश्वविद्यालय में हुए नियुक्ति घोटाले की जांच कर रही एसआइटी ने शनिवार को बीएयू के प्रभारी पदाधिकारी (नियुक्ति) आरबी वर्मा और सहायक निदेशक (नियुक्ति) अमित कुमार को उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया. एसआइटी के हेड डीएसपी रमेश कुमार की नेतृत्व में दोनों की गिरफ्तारी हुई.
आरबी वर्मा को बीएयू कैंपस में स्थित उनके आवास जबकि अमित कुमार को कैंपस के ही पास उनके किराये के मकान से गिरफ्तार किया गया. दोनों को निगरानी कोर्ट पटना भेज दिया गया. पटना निगरानी कोर्ट ने इन दोनों के खिलाफ 16 मई को गिरफ्तारी वारंट जारी किया था. एसएसपी मनोज कुमार ने बताया कि दोनों के खिलाफ वारंट जारी होने के बाद से ही पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए सक्रिय थी. आने वाले समय में और लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई हो सकती है.