भागलपुर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सरकारी सेवा में रहते हुए शराब का सेवन करने और शराबबंदी लागू कराने की जिम्मेवारी को छोड़ उसमें सेंध लगाने के आरोप में 10 पुलिस पदाधिकारियों को जिला बदर कर दिया गया है. इनमें भागलपुर के तीन, नवगछिया के तीन, बेगूसराय के तीन और मुंगेर के एक पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं.
Advertisement
शराब सेवन व शराबबंदी में सेंध लगाने का आरोप
भागलपुर : राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद सरकारी सेवा में रहते हुए शराब का सेवन करने और शराबबंदी लागू कराने की जिम्मेवारी को छोड़ उसमें सेंध लगाने के आरोप में 10 पुलिस पदाधिकारियों को जिला बदर कर दिया गया है. इनमें भागलपुर के तीन, नवगछिया के तीन, बेगूसराय के तीन और मुंगेर के एक […]
नौ दारोगा व एक…
भागलपुर के जोनल आइजी सुशील मानसिंह खोपड़े ने इन पुलिस पदाधिकारियों को जिला बदर करने का निर्देश जारी किया. चारों जिलों के एसपी ने इन पुलिस पदाधिकारियों को जिला बदर करने की अनुशंसा की थी. जिला बदर होने वाले पुलिस पदाधिकारियों में नौ एसआइ और एक एएसआइ शामिल हैं. इन सभी का प्रशासनिक आधार पर ट्रांसफर किया गया है.
हेमन्त कुमार को इशीपुर बाराहाट थानाध्यक्ष के पद से हटाया गया था
इशीपुर बाराहाट के पूर्व थानाध्यक्ष हेमन्त कुमार की शिकायत वरीय पुलिस अधिकारियों को मिली थी. तत्कालीन थानाध्यक्ष के बारे में बताया गया था कि वे शराब का सेवन करते हैं और शराबबंदी को सख्ती से लागू करने में लापरवाही बरतते हैं. इस तरह की शिकायत मिलने पर ही उन्हें थानाध्यक्ष के पद से हटा कर लाइन हाजिर किया गया.
फिलहाल वे मोजाहिदपुर थाना में जेएसआइ के पद पर पदस्थापित हैं. शराबबंदी को लागू करने में लापरवाही करनेवाले थाने में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों पर वरीय अधिकारियों की कड़ी नजर है. जाेनल आइजी ने साफ कर दिया है कि शराब के मामले में संदिग्ध पाये जानेवाले पुलिस पदाधिकारियों को बख्शा नहीं जायेगा उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.
इन्हें किया गया जिला बदर
नाम गृह जिला वर्तमान पदस्थापन यहां हुआ ट्रांसफर
एसआइ हेमन्त कुमार पटना भागलपुर जमुई
एसआइ भोगेंद्र झा दरभंगा भागलपुर जमुई
एएसआइ अकिल बैठा सारण भागलपुर बांका
एसआइ जनक किशोर सिंह बांका नवगछिया जमुई
एसआइ शिवशंकर तिवारी भोजपुर नवगछिया जमुई
एसआइ अम्बिका प्रसाद शेखपुरा नवगछिया मुंगेर
एसआइ गजेंद्र प्रसाद गया मुंगेर नवगछिया
एसआइ रविशंकर कुमार पटना बेगूसराय बांका
एसआइ जयंत कुमार पटना बेगूसराय नवगछिया
एसआइ जितेंद्र कुमार भागलपुर बेगूसराय बांका
इनकी जायेगी 10 साल के लिए थानेदारी
शराबबंदी को लागू करने में लापरवाही और शराब माफियाओं से संपर्क के संदेह के आधार पर थानाध्यक्ष पद से हटाये गये इंस्पेक्टर विनय कुमार और एसआइ दुर्गेश कुमार के खिलाफ विभागीय कार्रवाई पूरी हो गयी है. सूचना है कि इन दोनों ही पुलिस पदाधिकारियों को अगले 10 साल तक के लिए थानाध्यक्ष नहीं बनाया जायेगा. हबीबपुर के पूर्व थानाध्यक्ष विनय कुमार और तिलकामांझी के पूर्व थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पर शराबबंदी को लेकर गंभीर आरोप लगे थे.
हबीबपुर के तत्कालीन थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर विनय कुमार पर शराब के अवैध कारोबार की सूचना मिलने के बावजूद शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने करने का आरोप लगा था. करोड़ी बाजार में उस समय शराब का अवैध कारोबार धडल्ले से चलता था पर उसपर रोक लगाने की कोशिश नहीं की गयी. तिलकामांझी के तत्कालीन थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार पर आरोप लगा था कि उन्हाेंने शराबी को पकड़ा पर इसकी सूचना कई घंटों तक अपने वरीय अधिकारी को नहीं दी और किसी और के माध्यम से मामले को मैनेज कर रहे थे. दोनों को ही थानाध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.
दस पुलिस पदाधिकारियों को जिला बदर करने का निर्देश जारी किया गया है. नयी उत्पाद नीति के तहत शराबबंदी में लापरवाही करनेवाले पुलिस पदाधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
सुशील मानसिंह खोपड़े, जोनल आइजी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement