13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंजिश: घर की छत पर दो बम फेंके, छात्र घायल, पुलिस ने की जांच, पार्षद प्रत्याशी के घर बमबाजी

भागलपुर: कांग्रेस नेत्री व वार्ड–37 की प्रत्याशी प्रियंका आनंद भगत के घर पर शुक्रवार की रात 11 बजे बमबाजी हुई. घर की छत पर अज्ञात ने दो बम फेंके. घटना के बाद प्रत्याशी व घर के अंदर बने लॉज के छात्रों में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ घर की छत तो कुछ दरवाजे की तरफ दौड़े. […]

भागलपुर: कांग्रेस नेत्री व वार्ड–37 की प्रत्याशी प्रियंका आनंद भगत के घर पर शुक्रवार की रात 11 बजे बमबाजी हुई. घर की छत पर अज्ञात ने दो बम फेंके. घटना के बाद प्रत्याशी व घर के अंदर बने लॉज के छात्रों में अफरा-तफरी मच गयी. कुछ घर की छत तो कुछ दरवाजे की तरफ दौड़े. घटना के समय मधेपुरा के थाना चौसा के गांव अरजपुर निवासी अखिलेश (22) छत पर सोया हुआ था. उसे बम के छीटें लगे और वह घायल हो गया.

घटना की सूचना मिलने पर तिलकामांझी थाना व इशाकचक थाना की पुलिस आ गयी. डीएसपी सिटी शहरयार अख्तर घटना स्थल पर पहुंचे व प्रत्याशी से जानकारी ली. देर रात तक पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया था. डीएसपी सिटी ने बताया कि कम क्षमता के बारुद का प्रयोग हुआ था. डराने की नीयत से बमबाजी लग रही है. प्रत्याशी से पूछताछ चल रही है.
यह है मामला
प्रत्याशी प्रियंका आनंद भगत ने बताया कि चुनाव प्रचार खत्म कर वह आराम कर रही थी. घर के लॉज में रहनेवाले छात्र व अन्य परिजन भी खाकर बातचीत कर रहे थे. तभी दो लगातार बम की आवाज आयी. सभी इधर-उधर भागने लगे. तभी छत से धुआं आता दिखाई दिया. सभी छत पर गये तो अभिषेक जख्मी हालत में था. प्रियंका ने बताया कि दो दिन पूर्व उनके मोबाइल पर फोन आया था. फोन करनेवाले ने चुनाव से बाहर हाेने की बात कही थी. इसके एवज में पैसे भी ऑफर हुए थे. उसने चुनाव से बाहर होने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि वह अभी कुछ नहीं बता सकती कि किसने बम फेंका है. प्रियंका के पिता होम्योपैथ चिकित्सक डॉ देवानंद भगत थे, जिनकी मृत्यु दो साल पहले हो गयी थी. प्रियंका ने मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए समाहरणालय में धरना दिया था. आयोग से नाम जोड़ने के निर्देश हुए और प्रियंका ने वार्ड-37 से नामांकन भरा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें