18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएलएनएमसीएच: मांगने पर भी मरीजों को नहीं मिल रहा चिकेन, समय पर नहीं मिल रहा खाना

भागलपुर: तमाम हिदायत व कमेटियों के गठन के बावजूद जेएलएनएमसीएच में मरीजों को खाना आपूर्ति करने वाली एजेंसी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. मनमानी व दबंगई बदस्तूर जारी है. आलम यह कि यहां पर भरती मरीजों को रात के भोजन में कच्ची रोटी व पनीली सब्जी मिल रही है. वहीं दोपहर […]

भागलपुर: तमाम हिदायत व कमेटियों के गठन के बावजूद जेएलएनएमसीएच में मरीजों को खाना आपूर्ति करने वाली एजेंसी की कार्यशैली में कोई बदलाव नहीं आ रहा है. मनमानी व दबंगई बदस्तूर जारी है. आलम यह कि यहां पर भरती मरीजों को रात के भोजन में कच्ची रोटी व पनीली सब्जी मिल रही है. वहीं दोपहर बाद दो बजे व रात साढ़े नाै बजे तक मरीजों को खाना नहीं मिल रहा है. शुक्रवार को हुई पड़ताल में यह भी पता चला कि मरीजों को उनकी इच्छा के अनुसार उन्हें चिकन दिया जाना था. इच्छा पूरी करने की बात ही छोड़िए, मांगने पर उन्हें चिकन नहीं मिला.
कमेटी रख रही नजर, तब ये हाल : कमिश्नर के आदेश के बावजूद अधीक्षक ने भोजन की क्वालिटी-क्वांटिटी पर नजर रखने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया. इस में हॉस्पिटल की उपाधीक्षक डॉ शोभा रेवन, मैट्रन चैना मुखर्जी प्रमुख हैं. इसके बावजूद खाने की क्वालिटी न तो सुधर रही है और न ही भोजन परोसने वाली एजेंसी का रवैया ही.
भोजन की क्वालिटी के साथ खिलवाड़ बरदाश्त नहीं होगा. मांगने के बावजूद मरीज को चिकन न दिये जाने के मामले की जांच होगी. दोषी पाये जाने पर दोषी एजेंसी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
प्रो (डॉ) अशोक कुमार भगत, प्रभारी अधीक्षक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें