टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे छात्र रालोसपा के कार्यकर्ता
Advertisement
छात्र नेताओं ने टीएमबीयू में की तोड़फोड़
टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग कर रहे थे छात्र रालोसपा के कार्यकर्ता प्रशासनिक भवन बंद कराया व कर्मचारियों को बाहर निकाला भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. आधा दर्जन से अधिक कुरसी को […]
प्रशासनिक भवन बंद कराया व कर्मचारियों को बाहर निकाला
भागलपुर : टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर गुरुवार को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में छात्र रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की. आधा दर्जन से अधिक कुरसी को छात्रों ने तोड़ दिया और विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. छात्रों ने करीब एक घंटा तक विवि में हंगामा किया. कार्यकर्ता विवि प्रशासनिक भवन स्थित सभी कार्यालय को बंद कराया, कर्मचारियों को बाहर निकाला और प्रशासनिक गेट में ताला जड़ गेट के सामने धरने पर बैठ गये. छात्रों के हंगामा से विवि में कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल रहा. हंगामा की सूचना मिलने पर विवि थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
प्रोक्टर से नोकझोंक : माहौल बिगड़ता देख प्रोक्टर, सीसीडीसी व वीसी के पीए डॉ भास्कर पाठक ने छात्रों से बात करने पहुंचे. हंगामा कर रहे छात्रों व प्रोक्टर के बीच नोकझोंक हो गयी. प्रोक्टर ने छात्र नेताओं को प्रतिकुलपति से बात करने के लिए कहा. प्रो वीसी से नहीं बनी बात, वीसी से मिले : मांगों को लेकर संगठन के छात्र नेताओं की प्रतिकुलपति प्रो राम यतन प्रसाद से करीब एक घंटा वार्ता चली. सहमति नहीं बनने प्रतिकुलपति ने कुलपति से वार्ता करने के लिए कहा. कुलपति से छात्र नेताओं की करीब एक घंटा वार्ता चली. टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को कुलपति ने पूरी तरह खारिज कर दिया,
जबकि अन्य मांगों को लेकर कुलपति ने भरोसा दिलाया कार्रवाई की जायेगी. संगठन के विवि अध्यक्ष शिशिर रंजन ने बताया कि टीएनबी कॉलेज के प्राचार्य को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन जारी रहेगा.
विवि की कुरसी तोड़ना आंदोलन नहीं. छात्र नेताओं ने विवि कर्मचारियों से अभद्र व्यवहार किया. छात्र अपनी बात शांतिपूर्ण तरीके से रख सकते थे. दोबारा इस तरह की घटना हुई, तो विवि उन छात्रों पर कार्रवाई करेगा. विवि छात्रों की अंतिम गलती मान रहा है. दोबारा गलती की, तो बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
प्रो योगेंद्र, प्रोक्टर, टीएमबीयू
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement